Love Horoscope: रोमांटिक होने वाला है आज का ये दिन, ऐसे लुटाएंगे पार्टनर पर प्यार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1577355

Love Horoscope: रोमांटिक होने वाला है आज का ये दिन, ऐसे लुटाएंगे पार्टनर पर प्यार

Couple Love Rashifal: आज का दिन इन 12 राशि वाले जातकों के लिए रोमांटिक और रोमांचक रहने वाला है. ऐसे में प्रेम का रिश्ता और मजबूत होंगे. ऐसे में आपका आज का दिन लव लाइफ के मामले में कैसा रहेगा जानिए लव राशिफल के जरिए.

 

Love Horoscope: रोमांटिक होने वाला है आज का ये दिन, ऐसे लुटाएंगे पार्टनर पर प्यार

मेष राशिः आज आप पार्टनर के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से भी आप ने अपने पार्टनर के साथ जुड़े रहते हैं. इसी के साथ किसी और से भी आपको प्रस्ताव मिल सकता है.

वृषभ राशिः आज आप अपने पार्टनर के बारे में दोस्तों और परिवार के सामने खुलासा कर सकते हैं, लेकिन आपके लिए बेहतर होगा कि आप कुछ दिन शांत रहे.

मिथुन राशिः पार्टनर की सेहत का खास ख्याल रखें और उनके प्रति प्यार बढ़ सकता है. पार्टनर को समय दें जब उसे आपकी जरूरत हो.

कर्क राशिः पार्टनर से मिला खास मैसेज आपको खुशियों से भर सकता है. अपने पार्टनर के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताने के लिए समय जरूर निकालें.

सिंह राशिः आज दिनभर पार्टनर के साथ बातों में व्यस्त रहोगे. रुटीन से थोड़ा वक्त निकालकर प्यार को तरोताजा करें. आज शारीरिक निकटता के बजाय साथ में अच्छा समय बिताने की कोशिश करें.

कन्या राशिः आज आप अपने पार्टनर के साथ खूब रोमांस कर सकते हैं.

तुला राशिः आज पार्टनर की कुछ बातें आपको निराश कर सकती हैं. निराशा पैदा करने वाली बातों पर ज्यादा ध्यान न दें. अपने पार्टनर से किसी बात को लेकर झगड़ा न करें, नहीं तो रिश्ता खराब हो सकता है.

वृश्चिक राशिः पार्टनर से प्यार दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है, लेकिन हवा-हवाई कल्पनाओं में न रहें सच्चाई से जुड़े रहें. पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समझने की कोशिश करें. किसी नई जगह पर यात्रा पर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः Couple Love Rashifal: महाशिवरात्रि का पर्व लव पार्टनर के लिए है बेहद खास, कईयों के आज होंगे रिश्ते पक्के

धनु राशिः आज आपकी सहनशीलता की परीक्षा हो सकती है, इसी के साथ बेचैनी और चिड़चिड़ापन भी हो सकता है. गुस्से में अपने साथी से अपमानजनक बातें न कहें, अपने शब्दों का प्रयोग सोच-समझकर करें.

मकर राशिः आज आप अपने पार्टनर की वजह से अच्छे मूड में रहेंगे और इससे आप पाएंगे कि आप काफी आकर्षक और आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. आज पार्टनर की भावनाओं को समझने की कोशिश करें.

कुंभ राशिः पार्टनर के साथ दिन अच्छा व्यतीत होगा और किसी कार्यक्रम में जा सकते हैं. आज आपका पार्टनर कोई सरप्राइज दे सकता है. परवान पर अपना प्यार लुटा सकते हैं.

मीन राशिः रोमांटिक पक्ष में सावधान रहें, पार्टनर से झगड़ा हो सकता है. मूड खराब होने के कारण अपने प्रेमी के संबंध खराब न करें.