Manish Sisodia: सिसोदिया ने चुनाव से पहले राजनीति छोड़ने और नए ऑप्शन को लेकर कह दी मन की बात
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2540266

Manish Sisodia: सिसोदिया ने चुनाव से पहले राजनीति छोड़ने और नए ऑप्शन को लेकर कह दी मन की बात

Delhi Election 2025: मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा ने हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि अगर उनके पास ऑप्शन होता तो वह क्या करते.

 

Manish Sisodia: सिसोदिया ने चुनाव से पहले राजनीति छोड़ने और नए ऑप्शन को लेकर कह दी मन की बात

Avadh Ojha: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता दिलाई. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष सिसोदिया ने अपने मन की इच्छा व्यक्त करते हुए बताया कि अगर वह राजनीति छोड़ते हैं तो किस क्षेत्र में काम करना पसंद करेंगे.

राजनीति में शिक्षा का उद्देश्य
अवध ओझा ने कहा कि उनका राजनीति में प्रवेश शिक्षा के विकास के उद्देश्य से है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले हैं. ओझा ने यह भी कहा कि चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी पर छोड़ दिया है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि AAP उन्हें चुनाव में अपना प्रत्याशी बना सकती है. 

शिक्षा को देंगे प्राथमिकता
अवध ओझा ने शिक्षा को परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा बताया. उन्होंने कहा कि विश्व के महान देशों की पृष्ठभूमि में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ओझा ने यह भी कहा कि यदि उन्हें शिक्षा और राजनीति में से एक को चुनने का अवसर मिले, तो वे शिक्षा को प्राथमिकता देंगे.

पार्टी का आदेश
जब उनसे विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में पूछा गया तो ओझा ने कहा, अब वे पार्टी का हिस्सा हैं. पार्टी जो भी आदेश देगी, वे उसका पालन करेंगे.

केजरीवाल का समर्थन
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अवध ओझा का आम आदमी पार्टी में शामिल होना देश की शिक्षा को मजबूत करेगा. सोशल मीडिया पर ओझा की लोकप्रियता के कारण पहले अटकलें थीं कि वे भारतीय जनता पार्टी से भी चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि, अब उन्होंने आम आदमी पार्टी को चुना है.

य़े भी पढ़ेंDelhi Kooch: किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग, कहा-किसी भी कीमत पर दिल्ली में जाकर रहेंगे

सिसोदिया ने की मन की बत

अवध ओझा के AAP में ज्वाइन होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता सिसोदिया ने कहा कि वैसे तो कई नेता पार्टी ज्वाइन करते हैं, लेकिन आज मैं व्यक्तिगत रूप से अवध ओझा की जॉइनिंग को लेकर बहुत उत्साहित हूं. मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप से बहुत बड़ा दिन है. क्योंकि मैंने खुद अपना जीवन शिक्षा को समर्पित कर रखा है. अगर मेरे सामने ऑप्शन हो कि शिक्षा या फिर राजनीति में से किसी एक को चुनना है तो मैं शायद राजनीति की जगह मैं शिक्षा पर काम करते हुए आगे निकल जाऊंगा.

सिसोदिया ने आगे कहा कि वहीं जज्बा, वहीं समर्पण और अभी तक की जिंदगी में मैंने काम अवध ओझा का देखा है. उन्होंने करोड़ों युवाओं को न सिर्फ प्रेरित किया है, बल्कि अपने काम से उनकी जिंदगी बदली है. उसके अलावा भी जिस तरह का काम उन्होंने ऑनलाइन माध्यम का इस्तेमाल करते हुए किया है. वह बहुत बड़े शिक्षक हैं और आज आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उनकी ज्वाइनिंग से देश का शिक्षा तंत्र बहुत मजबूत बनेगा.