Delhi News: मंत्री गोपाल राय ने कहा, मनीष सिसोदिया किसी भी सीट से चुनाव लड़ें, जनता उनका साथ देगी. अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद मनीष सिसोदिया ने उन्हें अपनी सीट ऑफर की थी. अब पार्टी ने सिसोदिया को जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए कहा है.
Trending Photos
Manish Sisodia Seat Name: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) की सोमवार को 20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी. इस सूची में जिन विधायकों की सीट बदली गई है, उनमें मनीष सिसोदिया और राखी बिड़लान शामिल हैं. सिसोदिया की सीट अवध ओझा को दी गई है. राखी बिड़लान को मंगोलपुरी से हटाकर मादीपुर से प्रत्याशी बनाया गया है. मनीष सिसोदिया इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे. आप ने सात निगम पाषदों पर भी भरोसा जताया है. इनमें प्रवीन कुमार, पुनरदीप साहनी, प्रेम चौहान, राकेश जाटव, दिनेश भारद्वाज, प्रदीप मित्तल और मुकेश गोयल शामिल हैं. अब तक जारी दो सूचियों में आम आदमी पार्टी ने 31 में से 24 विधायकों के टिकट काट दिए हैं. दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. वहीं सिसोदिया ने सीट बदली की वजह बताई.
AAP का जहाज डूब रहा है
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की आज जारी लिस्ट से एक बात तय हो गई है कि आप का जहाज डूब रहा है. अगर मनीष सिसोदिया को भगोड़े की तरह अपनी सीट बदलनी पड़ रही तो यह पार्टी कार्यकर्ताओं और जनता के लिए एक संदेश है कि हमने लोगों की सेवा नहीं की बल्कि उन्हें सिर्फ लूटने का काम किया है. अब सीट बदलकर भाग रहे हैं. सचदेवा ने कहा कि सीट बदलने से आम आदमी पार्टी के कर्म नहीं बदलेंगे. उन्होंने कहा, दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार से त्रस्त हो चुकी है और यह तय है कि केजरीवाल और आतिशी भी अपनी सीट छोड़कर भागेंगे. अब नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे, यह दिल्ली के आम जनमानस का नारा बन चुका है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भ्रष्टाचार से जन्मी यह पार्टी भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ही खत्म होगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Election: जिनके नाम वोटर लिस्ट से कटे, AAP ने उनसे संपर्क किया शुरू
जनता सिसोदिया का साथ देगी
वहीं दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, मनीष सिसोदिया किसी भी सीट से चुनाव लड़ें, जनता उनका साथ देगी. अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने के बाद मनीष सिसोदिया ने उन्हें अपनी सीट ऑफर की थी. अब पार्टी ने सिसोदिया को जंगपुरा से चुनाव लड़ने के लिए कहा है.
शिक्षक के लिए पटपड़गंज से अच्छी सीट कोई नहीं
इधर सिसोदिया ने कहा, केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का तहेदिल से आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए जंगपुरा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी दी. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा, मैं खुद को एक शिक्षक मानता हूं, राजनीतिज्ञ नहीं. पटपड़गंज मेरे लिए सिर्फ एक विधानसभा क्षेत्र नहीं, बल्कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल था. जब अवध ओझा पार्टी से जुड़े और उन्हें चुनाव लड़ाने की मांग उठी तो मैं यही सोच पाया कि एक शिक्षक के लिए पटपड़गंज से बेहतर सीट कोई हो ही नहीं सकती. एक और शिक्षक को पटपड़गंज की जिम्मेदारी सौंपते हुए मुझे खुशी हो रही है. मैं अब जंगपुरा में भी सबके साथ मिलकर काम करने को तैयार हूं जैसा मैंने पटपड़गंज में शिक्षा, सेवा और विकास के लिए किया. मेरे लिए राजनीति सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि शिक्षा, ईमानदारी और जनता की भलाई का जरिया है. पटपड़गंज से जंगपुरा तक मेरा संकल्प अडिग है और वो है दिल्ली को और बेहतर बनाना.
ये भी पढ़ें: Haryana News: जानें कौन हैं हरियाणा राज्यसभा उपचुनाव के लिए BJP उम्मीदवार रेखा शर्मा