Manish Sisodia Letter: जेल से मनीष सिसोदिया का पत्र, कहा-जेल भेजो या फांसी दे दो, अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1702153

Manish Sisodia Letter: जेल से मनीष सिसोदिया का पत्र, कहा-जेल भेजो या फांसी दे दो, अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा

Manish Sisodia Letter: मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर जेल से देश के नाम पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. 

Manish Sisodia Letter: जेल से मनीष सिसोदिया का पत्र, कहा-जेल भेजो या फांसी दे दो, अब ये कारवां रुक नहीं पाएगा

Manish Sisodia Letter: दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ ED द्वारा दायर की गई चार्जशीट के मामले में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई है. जिससे पहले सिसोदिया ने एक बार फिर जेल से देश के नाम पत्र लिखा है. इस पत्र में में उन्होंने शिक्षा को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. 

CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

 

मनीष सिसोदिया की चिठ्ठी
'अगर, हर गरीब को मिली किताब तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा.
सबके हाथों को मिल गया काम, तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा.
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.
अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा.
पढ़े-लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को, कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा.
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा.

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा.
 अगर गरीब को मिली कलम की ताकत तो वो अपने 'मन की बात' सुनाएगा.
 अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा, तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा.

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा.
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा.
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा हिल जाएगा'.

राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई
ED की तरफ से शराब घोटाला मामले में 04 मई को तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गई, जिसमें पहली बार सिसोदिया को आरोपी बनाया गया. ED ने आरोप लगाया कि इस पूरे घोटाले में सिसोदिया मुख्य 'साजिशकर्ता' हैं. चार्जशीट पर पहले 10 मई को सुनवाई होनी थी, लेकिन कोर्ट ने इसे 19 मई तक के लिए टाल दिया. आज ED की चार्जशीट पर कोर्ट में सुनवाई होगी.  

ये भी पढ़ें- Liquor Policy: Manish Sisodia के खिलाफ दायर चार्जशीट पर सुनवाई आज, ED ने पहली बार बनाया है 'आरोपी'