Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Updates: दिल्ली चुनाव में एक बार फिर स्थानीय मुद्दे जैसे बिजली-पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य चर्चा के केंद्र में हैं. ‘आप’ सरकार की योजनाओं को लेकर जहां एक वर्ग संतुष्ट दिख रहा है, वहीं बीजेपी ने 'डबल इंजन सरकार' के वादे के साथ विकास और सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बनाया है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली में सियासी पारा चढ़ चुका है और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार चुनावी दंगल में कुल 1521 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. वहीं, 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
बीजेपी का 'संकल्प पत्र' और नए वादे
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव से पहले अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. पार्टी ने खासतौर पर महिलाओं के लिए बड़े वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर कई नई योजनाओं का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने इस बार 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि दो सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और नीतीश कुमार की जेडीयू को क्रमशः एक-एक सीट दी गई है.