Delhi Election 2025 Live: केजरीवाल पर हमले के बाद AAP और BJP के बीच सियासी जंग तेज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2606308

Delhi Election 2025 Live: केजरीवाल पर हमले के बाद AAP और BJP के बीच सियासी जंग तेज

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Live Updates: दिल्ली चुनाव में एक बार फिर स्थानीय मुद्दे जैसे बिजली-पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य चर्चा के केंद्र में हैं. ‘आप’ सरकार की योजनाओं को लेकर जहां एक वर्ग संतुष्ट दिख रहा है, वहीं बीजेपी ने 'डबल इंजन सरकार' के वादे के साथ विकास और सुरक्षा को मुख्य मुद्दा बनाया है.

 

Delhi Election 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सियासी संग्राम तेज, नामांकन में 1521 उम्मीदवारों की एंट्री
LIVE Blog

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates: दिल्ली में सियासी पारा चढ़ चुका है और विधानसभा चुनाव को लेकर सभी प्रमुख पार्टियों ने पूरी तैयारी कर ली है. इस बार चुनावी दंगल में कुल 1521 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है. नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है. वहीं, 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

बीजेपी का 'संकल्प पत्र' और नए वादे
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने चुनाव से पहले अपना ‘संकल्प पत्र’ जारी कर दिया है. पार्टी ने खासतौर पर महिलाओं के लिए बड़े वादे किए हैं, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य को लेकर कई नई योजनाओं का ऐलान किया गया है. बीजेपी ने इस बार 68 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि दो सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) और नीतीश कुमार की जेडीयू को क्रमशः एक-एक सीट दी गई है.

18 January 2025
19:20 PM

Arvind Kejriwal Attack: BJP नेता प्रवेश वर्मा की शह पर इस गुंडे ने किया अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमला- AAP

17:17 PM

Delhi Election 2025 Live: केजरीवाल पर कैसे हुआ हमला, देखें वीडियो

17:03 PM

Delhi Election 2025 Live: प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का प्रचार तेज होते ही सियासी माहौल गर्मा गया है. आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रचार के दौरान हुए हमले ने सियासत को और गरमा दिया है. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करते वक्त केजरीवाल की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए. AAP ने इस घटना के लिए बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के समर्थकों को जिम्मेदार ठहराया है.

 

16:28 PM

Delhi Election 2025 Live: संदीप दीक्षित ने मुफ्त पानी और बिजली देने के वादे पर उठाए सवाल
नई दिल्ली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल के किरायेदारों के लिए मुफ्त पानी और बिजली देने के वादे पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने 2015 और 2018 के चुनावों में भी यही वादा किया था. अगर यह वादा सच था, तो अब तक क्यों नहीं हुआ? वह पिछले 10 साल से यह कह रहे हैं, अब चुनाव आ गए हैं तो उनका झूठ फिर से शुरू हो गया है.

 

13:48 PM

Delhi Election 2025 Live: सतेंद्र जैन ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस 
आप नेता सतेंद्र जैन ने शुरू की प्रेस कॉन्फ्रेंस. आम आदमी पार्टी मुख्यालय में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमनाथ भारती 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

 

13:01 PM

Delhi Elections 2025 LIVE: किरायेदारों मिलेगी मुफ्त बिजली-पानी, पूर्वांचल समाज को होगा लाभ
दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में किरायेदारों को भी मुफ्त बिजली और पानी की सुविधा दी जाएगी. केजरीवाल ने बताया कि इस योजना का खास फायदा पूर्वांचल के लोगों को होगा.

 

12:59 PM

Delhi Elections 2025 LIVE: स्क्रीनिंग से पहले पुलिस ने लगाई रोक 
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान आम आदमी पार्टी ने अपने राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर "Unbreakable" नाम की डॉक्यूमेंट्री बनाई है. लेकिन इसकी स्क्रीनिंग से पहले ही पुलिस ने इस पर रोक लगा दी. चुनावी माहौल में इस फैसले को लेकर चर्चा हो रही है.

 

12:56 PM

Delhi Elections 2025 LIVE: चुनावी मैदान में NDA के दो उम्मीदवार  
दिल्ली चुनाव 2025 में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के लिए दो सीटें छोड़ी हैं. देवली सीट लोक जनशक्ति पार्टी (चिराग पासवान) को दी गई है, जबकि बुराड़ी सीट जेडीयू को दी गई है.