Fatehabad News: विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर बरसे CM नायब, कहा- पार्टी के पास न नीति और न नेता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2193782

Fatehabad News: विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर बरसे CM नायब, कहा- पार्टी के पास न नीति और न नेता

फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जहां सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए लोगों से मांगा समर्थन. रैली में सीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ की राजनीति की.

Fatehabad News: विजय संकल्प रैली में कांग्रेस पर बरसे CM नायब, कहा- पार्टी के पास न नीति और न नेता

Fatehabad News: फतेहाबाद के टोहाना में भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जहां सीएम नायब सिंह सैनी ने सिरसा लोकसभा प्रत्याशी अशोक तंवर के लिए लोगों से मांगा समर्थन. रैली में सीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ की राजनीति की. उन्होंने इंडि गठबंधन को घंमडिया गठबंधन बताया और गठबंधन की तुलना की मेंढक से की. नायब सिंह सैनी ने कहा कि 10 वर्षों में मोदी सरकार ने जो कहा वो पूरा किया. सीएम ने कहा कांग्रेस से केवल बचना नहीं दूसरों को भी बचाना है. भाजपा की नीति और नीयत दोनों सही, कांग्रेस के पास न नीति न नेता और नेतृत्व है. 

मुख्यमंत्री नायब सैनी आज फतेहाबाद के टोहाना पहुंचे. यहां उन्होंने टोहाना की अनाजमंडी में आयोजित विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. रैली में हरियाणा सरकार में मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद सुभाष बराला, निवर्तमान सांसद सुनीता दुग्गल, सिरसा लोकसभा से भाजपा प्र्रत्याशी अशोक तंवर के साथ भाजपा संगठन से जुड़े नेता मौजूद रहे. रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने एक तरफ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. वहीं कांग्रेस पर जमकर अड़े हाथ लिया. 

ये भी पढ़ें: Haryana News: सरकार नहीं ठेकेदार चला रहे हरियाणा,BJP पर जमकर बरसे भूपेंद्र हुड्डा

साथ ही उन्होंने इंडि गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने इंडि गठबंधन की तुलना मेंढक से करते हुए कहा कि जिस प्रकार मेंढकों को तराजू में तोला नहीं जा सकता, उसी प्रकार घमंडिया नेतृत्व सुबह कुछ बोलता है और शाम को कुछ बोलता है. सीएम ने कहा मोदी सरकार ने 10 वर्षों में एक नया इतिहास बनाया. कांग्रेस 55 सालों तक झूठ बोलकरके वोट लेती रही. वोट लेकर गरीब को उसके हाल पर छोड़ दिया, उनको और गरीब करने का काम कांग्रेस ने किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में जो कहा है, उसको तो पूरा किया है. जो नहीं कहा, उसको भी धरातल पर उतारने का काम किया है. कांग्रेस के लोगों से बचना और इससे दूसरों को बचाना भी है. भाजपा की नीति और नीयत दोनों सही है. भाजपा का नेतृत्व भी सही है. 

साथ ही कहा कि दूसरी तरफ कांग्रेस की ओर देखों तो उनकी न नीयत, न नीति और न ही नेतृत्व सही है. उनके तो नेतृत्व का पता नहीं कौन करेगा. घमंडिया नेतृत्व सुबह कुछ बोलता है, शाम को कुछ. मेंढ़क को तराजू में तोलना असंभव है, यही हालात घमंडिया गठबंधन का है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे नेता है, जिन्होंने पूरे विश्व को नई दिशा दी है. इन दस वर्षों में देश में जो सड़कों का जाल बिछा है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए कहा कि ये लोग भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं, इनको अपने पूर्वजों के कार्यों को देखना चाहिए कि उनके पूर्वजों ने भारत को जोडने का काम किया या देश में समस्याएं पैदा की. 

भारत को जोड़ने का काम तो पीएम मोदी ने किया. कांग्रेस में जवानों पर पत्थरबाजी होती थी, मोदी के नेतृत्व में पत्थरबाजी भी बंद हो गई और पत्थरबाज कहां चला गया, यह भी नहीं पता चला. 2014 से पहले दुनिया बोलती थी, भारत सुनता था. आज भारत बोलता है और दुनिया सुनती है. यही अंतर भाजपा सरकार ने पैदा किया. सीएम ने आयुष्मान कार्ड, आवास योजना समेत केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को गिनवाया और कहा कि देश-प्रदेशभर में 10 सालों में लोगों का जीवन बदल कर रख दिया गया है.

Input: Ajay Mehta

Trending news