Delhi Vidhan Shabha Election: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में, दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज होने से उनकी स्थिति और भी कठिन हो गई है.
Trending Photos
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनावों के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री आतिशी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में, दो अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज होने से उनकी स्थिति और भी कठिन हो गई है.
भाजपा की शिकायतें
भाजपा नेता प्रवेश वर्मा द्वारा की गई शिकायत के बाद आम आदमी पार्टी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज हुआ है. इसमें आरोप लगाया गया है कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर गलत तरीके से प्रचारित किए. यह शिकायत दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने में की गई है.
एआई तकनीक का इस्तेमाल
भाजपा का कहना है कि चुनावी प्रचार के दौरान सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों और वीडियो में एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में यह आरोप गंभीर बनता है, क्योंकि यह चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन कर सकता है.
ये भी पढ़ें: BJP और कांग्रेस के लिए चुनौतीभरी रहेगी वजीरपुर विधानसभा सीट, AAP का रहा है दबदबा
मुख्यमंत्री आतिशी पर आरोप
दूसरी ओर, मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी गंभीर आरोप लगे हैं. रिटर्निंग अफसर ने चुनावी कामकाज में सरकारी गाड़ी के इस्तेमाल के लिए शिकायत दर्ज की है. आरोप है कि आचार संहिता लागू होने के बाद सरकारी वाहन का उपयोग किया गया, जो कि नियमों के खिलाफ है.
जांच की प्रक्रिया
दिल्ली पुलिस ने बीएनएस की धारा 223 (a) के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा, भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर भी जांच का आदेश दिया गया है. दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले को पुलिस को भेजा है.