Delhi News: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. वहीं नजफगढ़ सीट पर उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. सभी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में लग लग गए हैं.
Trending Photos
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. राजनीतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जोरों से जुट गए हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) अपनी जीत की लय को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) भी सत्ता में वापसी की कोशिश में है. नजफगढ़ सीट पर जहां AAP हैट्रिक बनाने के लिए कोशिश कर रही है, वहीं भाजपा भी इस सीट पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही है.
इस सीट पर है कांटे की टक्कर
AAP ने नजफगढ़ से तरुण यादव को टिकट दिया है, जबकि भाजपा (BJP) ने नीलम पहलवान और कांग्रेस ने सुषमा यादव को मैदान में उतारा है. नजफगढ़ सीट पर 2015 और 2020 के चुनावों में आप (AAP) के कैलाश गहलोत ने जीत हासिल की थी, जो अब भाजपा ( BJP) में शामिल हो गए हैं. गहलोत के पार्टी छोड़ने के बाद आप ने इस सीट पर तरुण यादव को उम्मीदवार बनाया है. वहीं भाजपा (BJP) और कांग्रेस के बीच इस सीट को लेकर कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
पिछल चुनाव में मिले थे इतने वोट
नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. यह गुड़गांव तथा बहादुरगढ़ के साथ अपनी सीमाएं साझा करता है. यहां सिख मतदाताओं की संख्या भी बड़ी है. 2020 के चुनाव में आप (AAP) के कैलाश गहलोत को 81,507 वोट मिले थे, जबकि भाजपा के अजीत सिंह खरखड़ी को 75,276 वोट मिले थे और कांग्रेस के साहब सिंह 2,379 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली की सबसे छोटी और सबसे बड़ी विधानसभा सीट कौन सी है?
ये मुद्दे हैं जरूरी
इस क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के मुद्दे महत्वपूर्ण रहे हैं. उम्मीदवार इन मुद्दों के साथ-साथ अन्य स्थानीय मुद्दों पर भी वोट मांग रहे हैं. नजफगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,76,000 से अधिक मतदाता हैं, जिनमें से 1,44,687 पुरुष, 1,31,713 महिलाएं और 11 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. अब देखना यह होगा कि क्या तरुण यादव आप(AAP) की जीत को बनाए रख पाएंगे या फिर भाजपा(BJP) और कांग्रेस के उम्मीदवार इस सीट पर जीत दर्ज करेंगे.