Delhi Election 2025: अगर झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दिया, तो यह उनके लिए आत्महत्या के समान होगा- केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2598028

Delhi Election 2025: अगर झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दिया, तो यह उनके लिए आत्महत्या के समान होगा- केजरीवाल

Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शकूरपुर बस्ती स्थित झुग्गी में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं

Delhi Election 2025: अगर झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दिया, तो यह उनके लिए आत्महत्या के समान होगा- केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को शकूरपुर बस्ती स्थित झुग्गी में प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा का झुग्गियों के प्रति प्रेम बढ़ता जा रहा है. केजरीवाल ने चेतावनी दी कि अगर झुग्गीवालों ने भाजपा को वोट दिया, तो यह उनके लिए आत्महत्या के समान होगा.

झुग्गीवालों के खिलाफ भाजपा की नीति  
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने पिछले दस वर्षों में तीन लाख लोगों को बेघर कर दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की योजनाएं झुग्गीवालों को उजाड़ने की हैं. केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि भाजपा झुग्गीवालों को केवल वोट बैंक के रूप में देखती है और उनके लिए कोई वास्तविक चिंता नहीं है.

अमित शाह को चुनौती
केजरीवाल ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह को चुनौती देते हुए कहा कि वे उन सभी मामलों को कोर्ट से वापस लें, जिनमें झुग्गीवालों को उजाड़ा गया है. उन्होंने कहा कि अगर भाजपा उन लोगों को वापस नहीं लाती, जिन्हें उजाड़ा गया है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेगा. यह चुनौती स्पष्ट करती है कि केजरीवाल झुग्गीवालों के अधिकारों के लिए कितने गंभीर हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पहचान पत्र में जालसाजी करने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

भाजपा की असलियत 
आम आदमी पार्टी के नेता ने भाजपा को अमीरों की पार्टी बताते हुए कहा कि पिछले पांच- दस वर्षों में उन्होंने झुग्गीवालों की कोई सुध नहीं ली. अब चुनावों के नजदीक आने पर भाजपा के नेता झुग्गियों में जाकर सो रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा के नेता झुग्गीवालों को कीड़े-मकोड़े समझते हैं.

गृह मंत्री की गरिमा
केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री की गरिमा होती है, लेकिन शाह ने उनके लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि उन्हें अमित शाह से कोई द्वेष नहीं है, बल्कि वे देश के मान-सम्मान के लिए राजनीति में आए हैं. केजरीवाल ने भाजपा के दावे पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि 'जहां झुग्गी, वहीं मकान', लेकिन वे यह नहीं बताते कि किसका मकान. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि जहां झुग्गी, वहां उनके दोस्तों का मकान और बिल्डरों के मकान हैं, लेकिन झुग्गीवालों के मकान के बारे में कोई बात नहीं करता.

दिल्ली में झुग्गीवालों की स्थिति
दिल्ली में झुग्गीवालों की स्थिति चिंताजनक बनती जा रही है. भाजपा की सरकार पिछले 11 वर्षों से सत्ता में है, लेकिन केवल 4,700 मकान ही झुग्गीवालों के लिए बनाए गए हैं. जबकि दिल्ली में 10 लाख झुग्गी हैं, ऐसे में इन लोगों को मकान देने में 1,000 साल लग सकते हैं.

झुग्गियों को तोड़ने की योजना
भाजपा पर आरोप लगाया गया है कि वे झुग्गियों को तोड़कर लोगों को बेघर करने की योजना बना रहे हैं. नेता ने कहा कि भाजपा के लोग बेशर्म हैं, जो झुग्गियों में जाकर सोते हैं/ 27 दिसंबर को एलजी ने झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज बदल दिया, जबकि भाजपा के लोग बच्चों के साथ कैरम खेल रहे थे. नेता ने चेतावनी दी है कि जैसे ही चुनाव 8 फरवरी को समाप्त होंगे, भाजपा झुग्गियों को तोड़ने का काम शुरू कर देगी. उन्होंने याद किया कि 2015 में भी इसी तरह की कोशिश की गई थी, लेकिन उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर झुग्गियों को नहीं तोड़ने दिया था. उस समय हुई अफरातफरी में एक छोटी बच्ची की मौत ने सबको दुखी कर दिया था.