Delhi Chunav 2025: भाजपा ने बवाना से रविंद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ट और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दिया गया है.
Trending Photos
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जो विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस नई सूची में दिल्ली कैंट, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश समेत कई महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों के नाम शामिल हैं. भाजपा ने ग्रेटर कैलाश से आप नेता सौरभ भारद्वाज के खिलाफ महिला उम्मीदवार शिखा राय को उतारा है.
भाजपा ने बवाना से रविंद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ट और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें: करोल बाग से नामांकन के बाद दुष्यंत गौतम का नारा, हर वोट कमल के लिए और बदलाव के लिए..
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपनी चतुर्थ सूची में निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है। pic.twitter.com/7x4pQh8oZZ
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 16, 2025
जेडीयू और लोजपा भी इस पर उतारेंगे उम्मीदवार
बीजेपी ने अपने केंद्रीय कार्यालय से 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शेष दो सीटों बुराड़ी और देवली पर पार्टी अपने गठबंधन दल जेडीयू और लोजपा(आर) को उम्मीदवार देने की योजना बना रही है. जेडीयू बुराड़ी से और लोजपा(आर) देवली से अपने कैंडिडेट उतार सकती है. दिल्ली में मतदान 5 फरवरी को होंगे, जबकि चुनाव परिणाम 8 जनवरी को घोषित किए जाएंगे। यह निर्णय बीजेपी के सामरिक गठबंधन को मजबूत करने के प्रयास का हिस्सा है। इस चुनावी रणनीति से बीजेपी को अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरने का मौका मिलेगा.