Delhi BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा समेत मिलेगी ये सुविधाएं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2616491

Delhi BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा समेत मिलेगी ये सुविधाएं

Delhi BJP Third Manifesto: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली चुनाव 2025 के लिए 'भाजपा संकल्प पत्र' लॉन्च कर दिया है. बीजेपी का यह कदम दिल्ली के विकास और जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. 

Delhi BJP Third Manifesto: बीजेपी का तीसरा घोषणा पत्र जारी, 10 लाख का बीमा समेत मिलेगी ये सुविधाएं

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपने संकल्प पत्र को तीन भागों में जारी कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को तीसरा और अंतिम संकल्प पत्र जारी किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली के गिग श्रमिकों को जीवन और दुर्घटना बीमा देने का ऐलान किया.  पहले संकल्प पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, रोजगार और सशक्तिकरण पर जोर दिया गया था. दूसरे संकल्प पत्र में बिजली, पानी और बुनियादी सेवाओं पर फोकस की संभावना जताई गई है. 

बीजेपी का तीसरा संकल्प पत्र
- आगामी चुनाव में सत्ता में आने के लिए बीजेपी ने दिल्ली के गिग श्रमिकों के लिए 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा. 
- पार्टी ने 50,000 नौकरियों और गुजरात में यमुना नदी की तर्ज पर यमुना नदी की सफाई और विकास का भी वादा किया है. 
- सम्पूर्ण मालिकाना हक देकर दिल्ली के 1700 कॉलोनियों के लोगों को बेचने खरीदने और उसे तोड़कर नया बनाने का हक देंगे.
- 13000 दुकाने सील पड़ी है, उसे ओपन करने का कम करेंगे.
- राजेंद्र नगर जैसी शरणार्थी कॉनोलियों का लिज बढ़ाने का काम करेंगे और उन्हें मालिक बनाने का वादा.

बीजेपी का पहला संकल्प पत्र
- महिला समृद्धि योजना के माध्यम से दिल्ली की हर महिला को हर महीने 2,500 रुपये 
- महिला समृद्धि योजना के तहत भाजपा गरीब तबके की महिलाओं को 500 रुपये में LPG सिलेंडर. वहीं होली और दिवाली पर भी एक-एक सिलेंडर मुफ्त 
- मातृ सुरक्षा वंदना के तहत, 6 पोषण किट दिए जाएंगे और प्रत्येक गर्भवती महिला को 21,000 रुपये दिए जाएंगे.
- पहली कैबिनेट बैठक के दौरान 51 लाख लोगों के लिए 'आयुष्मान भारत' के कार्यान्वयन को मंजूरी देंगे, जो दिल्ली में प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज. 
- दिल्ली निवासियों के लिए 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य कवरेज.
- भाजपा 60-70 वर्ष की आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन प्रदान करेगी.
- पार्टी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों, विधवाओं और निराश्रित महिलाओं की पेंशन 2,500 से बढ़ाकर 3,000 रुपये.
- 5 रुपये की कीमत पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए मलिन बस्तियों और जेजे समूहों में 'अटल कैंटीन'.
-  राजधानी में सभी मौजूदा कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेंगे. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दफ्तर विवाद से गरमाई सियासत, कालकाजी में आप-बीजेपी के तीखे आरोप

बीजेपी का दूसरा संकल्प पत्र
- प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को 15,000 वित्तीय सहायता और  दो बार यात्रा और आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति. साथ ही जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त शिक्षा. 
- दिल्ली के सरकारी शिक्षा संस्थानों में जरूरतमंद छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करेंगे।
- डॉ. बीआर अंबेडकर वजीफा योजना' के तहत तकनीकी और वाणिज्य पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति के छात्रों को 1,000 रुपये मासिक वजीफा प्रदान करेगी.
- पार्टी ने टैक्सी, ऑटो चालकों और घरेलू कामगारों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने की योजना की भी घोषणा की है. जीवन और दुर्घटना बीमा के अलावा, पार्टी ने उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति का भी वादा किया.