Arvind Kejriwal: केजरीवाल की छत्तीसगढ़ को गारंटी, बोले- आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शानदार स्कूल बनवाऊंगा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1944815

Arvind Kejriwal: केजरीवाल की छत्तीसगढ़ को गारंटी, बोले- आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शानदार स्कूल बनवाऊंगा

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ में लोगों को संबोधित करते हुए बोले कि मैं वोट मांगने नहीं, बल्कि एक मौका मांगने आया हूं, ताकि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए शानदार स्कूल बनवा सकूं.

Arvind Kejriwal: केजरीवाल की छत्तीसगढ़ को गारंटी, बोले- आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए शानदार स्कूल बनवाऊंगा

Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के किसानों को उनकी फसल MSP पर खरीदने की बड़ी गारंटी दी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता आम आदमी पार्टी को मौका देती है तो हमारी सरकार किसानों की धान की फसल 3200 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदेगी. साथ ही, रवि और खरीफ की फसलों को भी MSP पर खरीदेंगे और पंजाब की तरह ही यहां भी मंडी से घर पहुंचने से पहले किसानों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस कभी आपके बच्चों का भविष्य नहीं बनाएंगी. इनको चाहे जितने मौके दे दो, लेकिन मैं 5 साल में आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा.

केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी के काम की चर्चा हो रही है. आम आदमी पार्टी के लोग कट्टर ईमानदार हैं. हम राजनीति में धंधा करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि अपना-अपना धंधा छोड़कर देश और आम आदमी की जिंदगी बदलने के लिए आए हैं. दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शनिवार को छत्तीसगढ़ के मस्तूरी से AAP प्रत्याशी धरम दास भार्गव और कवर्धा से प्रत्याशी राजा खड्ग राज सिंह के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ पंजाब के सीएम सरदार भगवंत मान और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव डॉ. संदीप पाठक भी थे.

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: बढ़ते प्रदूषण के कारण CM-LG की मीटिंग, शाम 6 बजे हो सकती है बैठक

मस्तूरी में रोड शो के दौरान AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहुत छोटी सी पार्टी है. इसे बने अभी 10 साल हुए हैं. नई पार्टियों को एक विधायक बनाने में 10-15 साल लग जाते हैं, लेकिन भगवान का आशीर्वाद था कि 10 साल में ही आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार बन गई. गुजरात में 5 और गोवा में 2 MLA हैं. आम आदमी पार्टी बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है. ऐसा नहीं है कि लोगों को केजरीवाल या भगवंत मान से प्यार से है. बल्कि हमारा काम देश के कोने-कोने पहुंच रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि मैं वोट मांगने नहीं, बल्कि एक मौका मांगने आया हूं, ताकि आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए शानदार स्कूल बनवा सकूं. देश को आजाद हुए 75 साल हो गए. इतने सालों में एक भी पार्टी ने आकर ये नहीं कहा है कि मैं आपके बच्चों के लिए स्कूल बना दूंगा. अगर अच्छे स्कूल बन गए होते और सभी बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल गई होती तो आज हमारा देश गरीब नहीं होता. हमारी सरकार से पहले दिल्ली में सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब होती थी. स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर थी. कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा की सरकार बनती थी, लेकिन एक दिन दिल्ली की जनता खड़ी हो गई और आम आदमी पार्टी की सरकार बना दी.

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली सरकार का बड़ा ऐलान, अगले 2 दिन 5वीं कक्षा तक बंद रहेंगे स्कूल

केजरीवाल ने आगे कहा कि कुदरत ने अपनी झाड़ू चलाई और दिल्ली में AAP की ईमानदार सरकार आ गई.  हमने पांच साल में सारे सरकारी स्कूलों को इतने शानदार बना दिए कि अब हमारे गरीबों के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन रहे हैं. जब अच्छे स्कूल बनेंगे तभी तरक्की होगी. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में स्वीमिंग पूल है. दिल्ली में जितने शानदार सरकारी स्कूल हैं, उतने प्राइवेट स्कूल भी नहीं हैं. लोग बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों का नाम कटा कर सरकारी स्कूलों में भर्ती करा रहे हैं. अगर आपको अपने बच्चों की सोचनी है तो आम आदमी पार्टी को वोट दे देना. भ्रष्टाचार, नौटंकी, गाली गलौंज, जाति-धर्म के नाम पर मारपीट चाहिए तो उनके पास चले जाना.

केजरीवाल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि मुझे स्कूल बनवाना, नौकरी देना आता है. अभी हाल में पंजाब में AAP की सरकार ने बिना पैसा लिए 35 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी है. सीएम भगवंत मान ने अपने हाथों से नियुक्ति पत्र बांटे हैं. पंजाब के लोग आज बहुत खुश हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में बिना पैसे दिए और सिफारिश के नौकरी नहीं मिलती है. हम आज यहां आपके बच्चों के भविष्य की बात करने के लिए आए हैं.  दिल्ली में जनता ने तीन बार हमें जबरदस्त बहुमत दिया, क्योंकि जनता हमारे काम से बहुत खुश है. इसके बाद पंजाब की जनता ने हमें जिताया. अब पूरे देश में ये बात फैल रही है कि पूरे देश में एक ही पार्टी है जो हमारा तकदीर बदल सकती है.

ये भी पढ़ें- Delhi News: BJP अपने काम के भरोसे चुनाव लड़े, जनता तय करेगी कौन सही है-कौन गलत: गोपाल राय

केजरीवाल ने कहा कि हम दो राज्यों में सरकार चला रहे हैं, लेकिन हमारे पास पैसे नहीं हैं. हम ऐसे ही नुक्कड़-नुक्कड़ पर जाकर लोगों से वोट मांगने आए हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आपके बीच वोट मांगने नहीं आए.  मां भी दूध तभी पिलाती है, जब बच्चा मांगना है. जब यहां के मुख्यमंत्री वोट ही नहीं मांगने आए तो उनको वोट क्यों देंगे. हमने दिल्ली और पंजाब के ढेरों मोहल्ला क्लीनिक खोला है और सबका इलाज मुफ्त कर दिया है.  कभी दिल्ली आकर देखिए. अगर हमें छत्तीसगढ़ में मौका मिलता है तो यहां भी सबका इलाज फ्री कर दूंगा.  आपको अपने घर की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी राजनीतिक गंदगी की सफाई करनी है.

वहीं, कवर्धा में केजरीवाल ने कहा कि दिल्लीवालों ने आम आदमी पार्टी को दिल्ली में एक बार 70 में 67 सीट दी और तीन सीट भाजपा को दी. जबकि कांग्रेस को जीरो सीट मिली. जबरदस्त बहुमत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और हमने इतना अच्छा काम किया कि दिल्ली के लोगों ने हमें तीन बार भारी बहुमत देकर जिताया. आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी की सरकार के काम की चर्चा है. AAP की सोच पूरे देश में घर-घर फैल रही है. दिल्ली और पंजाब में हमने सबकी बिजली मुफ्त और 24 घंटे कर दी. यहां भी हो सकती है, इसकी चाभी छत्तीसगढ़ की जनता के पास है.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली और पंजाब में पहले लंबे-लंबे पावर कट लगते थे. छत्तीसगढ़ की तरह पहले दिल्ली में भी सरकारी स्कूलों का बहुत बुरा हाल था. हमने सारे सरकारी स्कूलों को शानदार बना दिया है. हमें वोट देंगे तो आपके बच्चों का भविष्य बना दूंगा. गरीबों के बच्चों को इंजीनियर, डॉक्टर और वकील बना दूंगा. वोट देने से पहले अपने बच्चों के चेहरे की तरफ देख लेना. केजरीवाल ने चुनौती देते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस कभी आपके बच्चों का भविष्य नहीं बनाएगी. इनको चाहे कितने भी मौके दे दो, लेकिन पांच साल हमें देकर देखो, हम आपके बच्चों को नौकरी दिला देंगे.

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो किसानों का धान 3200 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे. पंजाब में पहले किसान मंडी में जाता था तो उसके फसल की पूरी कीमत नहीं दी जाती थी और तीन-तीन महीने बाद पेमेंट मिलती थी, लेकिन अब किसानों को फसल की पूरी कीमत मिल रही है और घर पहुंचने से पहले उसके अकाउंट में पैसा आ जाता है. यही हम छत्तीसगढ़ में भी करेंगे. रवी और खरीफ की सारी फसलें एमएसपी के दाम पर उठाई जाएंगी. आम आदमी पार्टी की नीयत साफ है और ईमानदार है. इसलिए ये सारे काम कर सकती है. हम यहां धंधा करने के लिए नहीं आए हैं, बल्कि अपना-अपना धंधा छोड़कर आए हैं, देश बदलने के लिए आए हैं. हम आम आदमी की जिंदगी बदलने आए हैं. आम आदमी की जिंदगी में कितनी परेशानियां है, ये हम समझते हैं, क्योंकि हम भी आम आदमी हैं.

केजरीवाल जहां भी जाते हैं, भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता है

भगवंत मान ने कहा कि हमारे प्रत्याशी धरमदास आपके बीच के हैं. ऐसे लोगों को चुनिए जो आपको जानता हो. अंग्रेज दो साल इकट्ठे लूट गए और हमारे वाले पांच-पांच साल के किस्तों में लूट रहे हैं. अंग्रेजों और इन लोगों में कोई फर्क नहीं है. इसलिए इस बार AAP का झाड़ू उठाइए और राजनीतिक गंदगी को साफ कर दीजिए. केजरीवाल को पकड़ लो, ईडी भेज दो, भाजपा सिर्फ यही कर रही है. भाजपा को पता चल गया है कि केजरीवाल देश में जहां भी जाता है, भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाता है.

भगवंत मान ने कहा कि इसलिए केजरीवाल को रोकना चाहते हैं. एक केजरीवाल को तो गिरफ्तार कर लोगे,  लेकिन पिछले 10 साल में जो लाखों-करोड़ों केजरीवाल पैदा कर दिए, उनको कैसे गिरफ्तार करोगे. आम आदमी पार्टी में आम लोगों को MLA, चेयरमैन, मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलता है. इनमें तो इनके रिश्तेदार ही खत्म नहीं हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में तीन बार मौका मिल चुका है और पंजाब में भी हमारी सरकार है.

उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में पिछले डेढ़ साल में इतने काम हुए हैं कि लोग कह रहे हैं ऐसी सरकार पहले क्यों नहीं आई. हम नीयत के साफ लोग हैं. हमें पैसे नहीं कमाने हैं, लेकिन ये लोग सिर्फ पैसे कमाने आए हैं. इनके राज में शिक्षा-स्वास्थ्य का अभाव है. ये जानबूझ कर हमाने गरीबों के बच्चों को अनपढ़ रखते हैं. इनको डर लगता है कि केजरीवाल आ गया तो सभी बच्चों को पढ़ा देगा और सबकी गरीबी दूर हो जाएगी तो इनके घर पर अर्जी लेकर कौन आएगा.

(इनपुटः बलराम पांडे)