Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी की पावन घड़ी है आई, अपने प्रियजनों को इस अंदाज में दें बधाई
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1520256

Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी की पावन घड़ी है आई, अपने प्रियजनों को इस अंदाज में दें बधाई

Lohri 2023 Wishes: दिल की खुशी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार. ऐसे ही चुनिंदा संदेशों को भेजकर आप अपने प्रियजनों की लोहड़ी को खास बना सकते हैं. 

Lohri 2023 Wishes: लोहड़ी की पावन घड़ी है आई, अपने प्रियजनों को इस अंदाज में दें बधाई

Lohri 2023 Wishes In Hindi: सिखों और पंजाबियों के प्रमुख त्योहार लोहड़ी की रौनक पंजाब, हरियाणा के साथ ही समूचे देश में देखने को मिलती है. इस साल 14 जनवरी को धूम-धाम के साथ लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. इस लोहड़ी पर अगर आप भी अपने दोस्तों और प्रियजनों को कुछ खास अंदाज में लोहड़ी की बधाई देना चाहते हैं, तो आप इन संदेशों को भेज सकते हैं. 

1. गुड़ में तिल गए जैसे मिल,
तन में मस्ती खिल गए दिल
चैन अमन और रहे शांति
हो मुबारक मकर संक्रांति
हैप्पी मकर संक्राति

2. मूंगफली दी खुशबू ते गुर दी मिठास,
मक्की दी रोटी ते सरसों दा साग,
दिल दी खुशी ते आपनों दा प्यार,
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्यौहार.
हैप्पी लोहरी! 

3. गन्ने दे रस तों चिन्नी दी बोरी,
फेर बनी उस्तों मिट्ठी मिट्ठी रेवरी,
रल मिल सारे खइया तिल दे नाल,
ते मनिये अस्सी खुशियां भरी लोहरी।
हैप्पी लोहड़ी!

4. आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लाख-लाख बधाइयां
रब करे आप के जीवन में खुशियों की बारिश हो,
आपको लोहरी उत्सव की बधाई हो.

5. हम आपके दिल में रहते हैं,
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले ना कह दे आपको,
इसलिए हम पहले ही आपको हैप्पी लोहड़ी कहते हैं.
हैप्पी लोहड़ी!

6. पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली की बहार.
लोहड़ी का त्यौहार आने को तैयार.
थोड़ी सी मस्ती, थोड़ा सा प्यार.
मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्यौहार.
हैप्पी लोहड़ी!

7. लोहड़ी का प्रकाश आपके जीवन को प्रकाशमय कर दे.
आपके सभी दुखों का अंत कर, आपकी झोली खुशियों से भर दे. 
हैप्पी लोहड़ी!

8. मक्के की रोटी, सरसों का साग.
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार.
हैप्पी लोहड़ी!

9. न सोना चाहिए, न चांदी चाहिए. 
लोहड़ी के त्यौहार में हमें भांगड़े पर नाचना चाहिए.
हैप्पी लोहड़ी!

10.सर्दी की थरथराहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको 
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ!
हैप्पी लोहड़ी!