Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Delhi Road Accident: मंगोलपुरी में एक कार ने कई दोपहिया वाहनों को मारी टक्कर, फरार हुआ कार चालक
Varanasi: PM नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi offers prayer at Kashi Vishwanath temple in Varanasi. pic.twitter.com/R7WAnq939d
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Delhi Crime: राजस्थान के हनुमानगढ़ में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा और हनुमानगढ़ पुलिस के एक संयुक्त अभियान के दौरान, अलीपुर गोलीबारी और हत्या की घटना में वांछित सागर नाम का एक अपराधी दो सेटों के बीच गोलीबारी के दौरान घायल हो गया.
PM Rally: वाराणसी में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदियनाथ
Uttar Pradesh | Prime Minister Narendra Modi along with UP CM Yogi Adiyanath during the roadshow in Varanasi.
People gathered in huge numbers to witness the roadshow. pic.twitter.com/MevTeYOS5c
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Lok Sabha Election: एनटीआर जूनियर से अल्लू अर्जुन तक टॉलीवुड सितारों ने चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में वोट डाला
AAP Star Campaigner: पंजाब AAP स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, अरविंद केजरीवाल और सुनिता केजरीवाल का नाम शामिल
Noida News: नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ NBW जारी
नोएडा पुलिस ने पेट्रोल पंप मारपीट मामले में तीन लोगों के खिलाफ NBW जारी. आप विधायक अमानतुल्लाह खान, उनके बेटे अनस और साथी अबू बकर के खिलाफ NBW जारी. आज ही अमानतुल्लाह के करीबी इकरार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जल्द बाकी आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी. अमानतुल्लाह और उसके बेटे के तलाश में पुलिस लागातर दबिश कर रही है. अमानतुल्लाह के घर पर भी पुलिस ने नोटिस चस्पा किया.
#WATCH | A jewellery showroom was robbed by making a hole in the wall of the showroom in the Dariba Kalan area of Central Delhi.
Robbers drilled a hole in the jewellery showroom from a neighboring shop and carried out the robbery.
(Video source local, confirmed by police) pic.twitter.com/wB2aZtUBAS
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Delhi Crime News: दिल्ली के दरीबा कला सेंटर में ज्वेलरी की दुकान में दीवार तोड़कर चोर लाखों की ज्वेलरी लेकर फरार
Delhi News: स्वाति मालीवाल कथित मारपीट मामले में NCW दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भेजेगा
राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर कथित तौर पर मारपीट की गई. राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने दिल्ली पुलिस से न्याय और एक जांच टीम भेजने की मांग करते हुए कार्रवाई की कसम खाई है. अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. NCW इस मामले में 3 दिनों में ATR भेजने के लिए दिल्ली पुलिस को एक औपचारिक पत्र भेजेगा.
Delhi News: अमानतुल्लाह खान और उन के बेटे के द्वारा मारपीट वाले मामले में हुई पहली गिरफ्तारी
आप आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और उन के बेटे के द्वारा मारपीट वाले मामले में पहली गिरफ्तारी हुई. आरोपी इकरार अहमद को पुलिस ने गिरफ्तारी किया. आरोपी मारपीट के दौरान पेट्रोल पंप पर मौजूद था. नोएडा पुलिस द्वारा अमानतुल्लाह खान और उनके बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 3 टीम बनाई गई, जल्द दोनों की गिरफ्तारी हो सकती है.
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ी ने ली बुजुर्ग की जान, मेट्रो गेट के खंभे को तोड़ा
ऑन ड्यूटी दिल्ली पुलिस के SHO की गाड़ी की तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि उसने पहले मेट्रो स्टेशन के ग्रिल को तोड़ा उसके बाद बिजली के खंबे को तोड़ा फिर मेट्रो स्टेशन के गेट के खंभे को तोड़ा. इस हादसे में 58 साल का बुजुर्ग बैजनाथ चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
CBSE Result 2024: दिल्ली से सरकारी स्कूलों का शानदार प्रदर्शन, सीएम ने दी छात्रों को बधाई
Delhi government schools have got a fantastic result of 96.99%, in the Class 12 CBSE exam! Not only does this surpass our own performance of last year, but it surpasses the CBSE national average as well:
Delhi Govt schools:
2022-23: 91.59%
2023-24: 96.99%CBSE Class 12 results…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 13, 2024
Lok Sabha Election Live: 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 96 सीटों पर चौथे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 52.60% मतदान दर्ज किया
52.60% voter turnout recorded till 3pm in the fourth phase of polling in 96 seats across 10 States/UTs in Lok Sabha elections pic.twitter.com/ZifRLS4jq7
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Swati Maliwal News: सुबह 9:34 बजे एक पीसीआर कॉल मिला, जिसमें कहा गया कि सीएम आवास के अंदर उसके साथ मारपीट की गई
#WATCH | Delhi: DCP (North) Manoj Meena says, "We received a PCR call at 9:34 AM wherein the caller said that she has been assaulted inside the CM residence. Accordingly, local police responded to the call, and SHO and the local police reached the spot. After some time, MP Swati… pic.twitter.com/KJHWtq5iLC
— ANI (@ANI) May 13, 2024
CBSE 12th Result 2024: 12वीं कक्षा का रिजल्ट पिछले साल से 0.65% बेहतर रहा
#WATCH | Delhi: On CBSE Board Class 12th results, CBSE Exam Controller Sanyam Bhardwaj says, "After holding the 12th examinations from 15th February 2024 to 2nd April 2024... Today we have declared the results of class 12th and the results are 0.65 % better than last year...… pic.twitter.com/TPghyW3fiW
— ANI (@ANI) May 13, 2024
Haryana Election News: रोहतक से BJP प्रत्याशी ने तेज किया प्रचार डॉ. अरविंद शर्मा के पक्ष में होगी बड़ी रैली.
रोहतक से BJP प्रत्याशी ने तेज किया प्रचार
डॉ. अरविंद शर्मा के पक्ष में होगी बड़ी रैली#Haryana #Rohtak #LokSabhaElections2024 @drarvindksharma @BJP4Haryana @khanduri_pooja pic.twitter.com/gPRCkGpsr6— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Delhi News Live Update: AAP का लक्ष्मी नगर में 'जेल का जवाब वोट से' अभियान AAP MLA दिलीप पाण्डेय का BJP पर वार.
#Delhi : AAP का लक्ष्मी नगर में 'जेल का जवाब वोट से' अभियान
AAP MLA दिलीप पाण्डेय का BJP पर वार#LaxmiNagar #LokSabhaElections2024 @AAPDelhi @dilipkpandey @khanduri_pooja @balrampandy pic.twitter.com/Gzywf4EH9t— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Arvind Kejriwal: CM को पद से हटाने की याचिका को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई. इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले में दखल नहीं देंगे. अगर कोई निर्णय लेना है तो LG लें. CM पद पर रहना या नहीं रहना नैतिकता का सवाल है.
Delhi News Swati Maliwal: दिल्ली से बड़ी खबर. दिल्ली के सीएम हाऊस से आया पुलिस को फोन. फोन करने वाले ने बताया कि वो स्वाति मालीवाल है. कॉलर ने बताया कि उसके साथ मारपीट की गई है.
Haryana Election News: BJP प्रत्याशी अशोक तंवर का धुआंधार प्रचार. आज कालांवाली हलके का करेंगे दौरा. अशोक तंवर आज 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
#Sirsa : BJP प्रत्याशी अशोक तंवर का धुआंधार प्रचार
आज कालांवाली हलके का दौरा करेंगे अशोक तंवर
करीब 20 कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे अशोक तंवर#HaryanaNews #LokSabhaElections2024 @Tanwar_Indian @BJP4Haryana @khanduri_pooja pic.twitter.com/2wiLxPL8a3— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Delhi News Live Update: BJP प्रत्याशी ने तेज किया चुनाव प्रचार. गन्नौर विधानसभा में प्रचार करेंगे मोहन लाल बड़ौली. करीब 1 दर्जन से ज्यादा गांवों का करेंगे दौरा.
Lok Sabha Election: चौथे चरण के लिए मतदान जारी. 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग. आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर आज मतदान .
Live Update: ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे.
#WATCH तेलंगाना: ऑस्कर विजेता संगीतकार और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित एमएम कीरावनी अपना वोट डालने के लिए हैदराबाद के जुबली हिल्स में एक मतदान केंद्र पर पहुंचे।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/hXJUMj2JYT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
Haryana Lok Sabha Election: गुरुग्राम-JJP प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया का आज दौरा.
गुरुग्राम-JJP प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया का आज तूफानी दौरा@JJPofficial #LokSabhaElections2024 #BreakingNews @khanduri_pooja pic.twitter.com/rspQhN3upy
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Haryana Election: रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ में प्रचार करेंगे राव इंद्रजीत.
रेवाड़ी- महेंद्रगढ़ में प्रचार करेंगे राव इंद्रजीत@Rao_InderjitS @BJP4Haryana #HaryanaNews #LokSabhaElections2024 @khanduri_pooja pic.twitter.com/xfY8jPd4tm
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Arvind Kejriwal News: CM केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई.
#Delhi : CM केजरीवाल के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई आज#BreakingNews #ArvindKejriwal @khanduri_pooja pic.twitter.com/62YuZvXOFA
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Lok Sabha Election phase 4 Voting: चौथे चरण में 10 राज्यों/UT की 96 सीटों पर आज मतदान.
Lok Sabha Election phase 4 Voting: चौथे चरण में 10 राज्यों की 96 सीटों पर आज मतदान#LokSabhaElections2024 #Election2024 #VotingDay pic.twitter.com/gpZZ1DdlGr
— Zee Delhi-NCR Haryana (@ZeeDNHNews) May 13, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.