Delhi-NCR Live Update: नशे में धुत युवक ने सड़क पर मजदूरी कर रही युवती पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1742458

Delhi-NCR Live Update: नशे में धुत युवक ने सड़क पर मजदूरी कर रही युवती पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार

DELHI CRIME NEWS: यमुनानगर की गोंविदपुरी कि कोलकाता नर्सरी के पास सड़क बनाने का काम कर रही 16 वर्षीय नाबालिग युवती को नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार से युवती को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से युवती बुरी तरह से घायल हो गई और कार उसे अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई. 

Delhi-NCR Live Update: नशे में धुत युवक ने सड़क पर मजदूरी कर रही युवती पर चढ़ाई तेज रफ्तार कार
LIVE Blog

DELHI CRIME NEWS: यमुनानगर की गोंविदपुरी कि कोलकाता नर्सरी के पास सड़क बनाने का काम कर रही 16 वर्षीय नाबालिग युवती को नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार से युवती को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से युवती बुरी तरह से घायल हो गई और कार उसे अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई.

18 June 2023
22:07 PM

संगम विहार में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, फायर की 3 गाड़ियों ने पाया काबू

 

22:07 PM

संगम विहार में रेडीमेड कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, फायर की 3 गाड़ियों ने पाया काबू

 

22:00 PM

नशे में धुत युवक ने सड़क पर मजदूरी कर रही युवती पर चढ़ाई क तेज रफ्तार कार

यमुनानगर की गोंविदपुरी कि कोलकाता नर्सरी के पास सड़क बनाने का काम कर रही 16 वर्षीय नाबालिग युवती को नशे में धुत युवक ने तेज रफ्तार से युवती को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगने से युवती बुरी तरह से घायल हो गई और कार उसे अपने साथ काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई.

20:26 PM

26 साल की महिला से सहेली के पति ने किया दुष्कर्म
शाहदरा जिला के जगतपुरी इलाके में 26 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि वारदात को उसकी सहेली के पति ने ही अंजाम दिया है. 

18:57 PM

सिरसा में अमित शाह ने किया मिशन 2024 का आगाज, फिर सत्ता PM मोदी को सौंपने की कही बात 
सिरसा की अनाज मंडी में आज बीजेपी ने एक तरह से मिशन 2024 का हरियाणा से आगाज कर दिया है. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने इस दौरान सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए उन्हें 3डी सरकार करार दिया. उन्होंने इस बीच राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया, साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटे बीजेपी को देने का आह्वान करते हुए एक बार फिर सत्ता पीएम मोदी को सौंपने की बात कहीं.

 

18:36 PM

Adipurush के बदले जाएंगे डायलॉग, लेखक ने ट्वीट कर दी जानकारी

16:54 PM

अमित शाह की रैली को देखते हुए पुलिस अलर्ट, विरोध का ऐलान करने वाले हुए घर में ही नजरबंद

16:49 PM

AAP का 'मिशन राजस्थान', केजरीवाल बोले- गहलोत सरकार ने 5 साल में नहीं किया कोई काम

15:54 PM

दिल्ली के मंगोलपुरी में घर के सामने गाली गलौज का विरोध किया तो चाकू घोंपकर कर दी हत्या 
दिल्ली के राज पार्क थाना अंतर्गत मंगोलपुरी निवासी साहिल ने बीती रात घर के सामने पड़ोस का एक युवक गाली गलौज कर रहा था. साहिल ने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा और पड़ोसी युवक जाकर चाकू लेकर दोबारा घर के सामने आ गया और साहिल के पेट में चाकू भोंक दिया. इसके बाद साहिल को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के मामला दर्ज कर 2 से आरोपियों को पकड़ लिया है मगर घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

 

15:54 PM

दिल्ली के मंगोलपुरी में घर के सामने गाली गलौज का विरोध किया तो चाकू घोंपकर कर दी हत्या 
दिल्ली के राज पार्क थाना अंतर्गत मंगोलपुरी निवासी साहिल ने बीती रात घर के सामने पड़ोस का एक युवक गाली गलौज कर रहा था. साहिल ने इस बात का विरोध किया, जिसके बाद दोनों में झगड़ा होने लगा और पड़ोसी युवक जाकर चाकू लेकर दोबारा घर के सामने आ गया और साहिल के पेट में चाकू भोंक दिया. इसके बाद साहिल को मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या के मामला दर्ज कर 2 से आरोपियों को पकड़ लिया है मगर घटना का मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.

 

15:36 PM

Amit Shah Rally: गृहमंत्री अमित शाह करेंगे 'शंखनाद', थोड़ी देर में पहुंचेंगे सिरसा

14:50 PM

किसानों और प्रशासन के बीच बनी सहमति, आंदोलन किया खत्म

14:45 PM

बहादुरगढ़ में किसानों ने असहयोग आंदोलन का किया ऐलान 

11:40 AM

अमित शाह की रैली

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सिरसा में रैली करने वाले हैं. गृहमंत्री 4 बजे आज सभा संबोधित करने वाले हैं. बता दें कि गृहमंत्री की रैली को लेकर कई बार राजनीति बयानबाजी भी सामने आई थी. 

09:09 AM

चांदनी चौक दिल्ली का दिल कहां जाता है

मुगल शासक शाहजहां ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया लाल किले का निर्माण कर शाहजहानाबाद बसाया ठीक लाल किले के सामने चांदनी चौक है पहले वहां पर एक तरफ नहर और एक तरफ सड़क होती थी. चांदनी चौक में आपको सभी धर्मों के धार्मिक स्थल देखने को मिलेंगे ठीक लाल किले के सामने जब चांदनी चौक शुरू होता है तो वहां दिगंबर जैन लाल मंदिर जो जैनियों का काफी प्राचीन मंदिर है.

09:08 AM

नशे की लत को पूरा करने के लिए देता था वारदातों को अंजाम

उत्तर पूर्वी जिला AATS की टीम ने अम्बेडकर कॉलेज के पास की पार्किंग में एक जाल बिछाया और आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक चोरी की हुई हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 01 देशी पिस्टल एवं 01 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

08:33 AM

हथियारों के बल पर आम की 95 पेटियों को लूटा

आम को फलों का राजा कहते हैं जो ज्यादातर लोगों के पसंदीदा फलो में से एक होते हैं,आम के इस मौसम में बाजारों में तरह-तरह के आम देखने को मिल जाएंगे जिनको देखकर मन ललचा जाता है पर गाजियाबाद के थाना निवाड़ी क्षेत्र में इन आम को लेकर बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

08:31 AM

गुरुग्राम में शराब के ठेके पर फायरिंग: पुलिस ने हमलावरों पर रखा 50 हजार रुपये का इनाम

पुलिस ने शनिवार को गुरुग्राम में एक शराब की दुकान पर हुई गोलीबारी में शामिल हमलावरों के बारे में किसी भी जानकारी के लिए 50,000 रुपये के नकद इनाम की घोषणा की, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य बंदूक की गोली से घायल हो गए.

08:25 AM

दो महिलाओं को लगी गोली

दिल्ली के आर के पुरम में दो महिलाओं को तड़के सुबह गोली लग गई. गोली लगने के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां एक महिला की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है.