LIVE Breaking News: CM केजरीवाल ने AAP पर लगे सभी आरोपों को बताया झूठा, कहा- आज नहीं तो कल ये सब खत्म हो जाएंगे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2093254

LIVE Breaking News: CM केजरीवाल ने AAP पर लगे सभी आरोपों को बताया झूठा, कहा- आज नहीं तो कल ये सब खत्म हो जाएंगे

Delhi NCR News LIVE Update: CM अरविंद केजरीवाल ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हमने कुछ गलत किया होता तो बीजेपी में जाते जैसे दूसरे लोग गए और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए. जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जाएं.

LIVE Breaking News: CM केजरीवाल ने AAP पर लगे सभी आरोपों को बताया झूठा, कहा- आज नहीं तो कल ये सब खत्म हो जाएंगे
LIVE Blog

Delhi NCR News LIVE Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

 

04 February 2024
21:43 PM

Delhi News:बिहार कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद ले जाए जाने पर सामने आई शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया

 

20:52 PM

Delhi News: AAP की बड़ी प्रेस कांफ्रेंस
कल सुबह 10 बजे आम आदमी पार्टी ED को लेकर बड़ी प्रेस कांफ्रेंस करेगी. 

20:52 PM

Delhi News: मीनाक्षी लेखी ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 'श्री रामायण यात्रा', भारत गौरव डीलक्स एसी पर्यटक ट्रेन को हरी झंडी दिखाई

20:30 PM

Bihar News: बिहार के कांग्रेस विधायक तेलंगाना के हैदराबाद हवाईअड्डे पर एकत्र हुए

 

19:40 PM

Jharkhand Floor Test: कल हो सकता है झारखंड की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट, रांची जा रहे JMM और कांग्रेस विधायक

 

19:08 PM

Delhi Pollution: दिल्ली में कम हुआ प्रदूषण
पिछले 24 घंटों में दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 274 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है. वहीं ग्रेटर नोएडा का AQI- 265, नोएडा का AQI- 235, फरीदाबाद का AQI-248, गुरुग्राम का AQI-242 और  गाजियाबाद का AQI-226 दर्ज किया गया. 

 

18:26 PM

Palwal News: कुख्यात कौशल गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया का गुर्गा पलवल से गिरफ्तार
कुख्यात कौशल गैंग के सदस्य नीरज फरीदपुरिया का गुर्गा पलवल से गिरफ्तार. पलवल जिले के करमन गांव में एनआईए की दबिश से फरार हुए सरपंच के देवर एवं पांच हजार के इनामी को एसटीएफ की टीम ने साथी सहित गिरफ्तार किया है.

 

18:05 PM

Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने BJP पर किसानों, मजदूरों, युवाओं के साथ अन्याय करने का लगाया आरोप

 

17:29 PM

Delhi News: बीजेपी प्रवक्ता नलिन कोहली का CM केजरीवाल पर तंज, कहा- अरविंद केजरीवाल को बिना किसी आधार के बयान देने की आदत हो गई है

 

16:55 PM

Delhi News: राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने ED की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

 

16:15 PM

Delhi News: CM केजरीवाल ने ट्वीट कर BJP पर साधा निशाना
CM केजरीवाल ने ट्वीट किया कि 'अगर हमने कुछ ग़लत किया होता तो बीजेपी में जाते जैसे दूसरे लोग गये और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए। जब हमने कुछ ग़लत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जायें? हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं। आज नहीं तो कल, सभी केस ख़त्म हो ही जायेंगे। बाक़ी दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकने देंगे। जब तक साँस है, देश की और समाज की सेवा करते रहेंगे।'

 

15:46 PM

Chandigarh AAP Protest: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर AAP ने किया BJP के खिलाफ प्रदर्शन

 

15:45 PM

Delhi News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने AAP पर कसा तंज

 

15:06 PM

Delhi News: LG वीके सक्सेना ने CM केजरीवाल को पत्र लिखकर अस्पतालों की स्थिति पर जताई चिंता

 

15:05 PM

Delhi News: CM केजरीवाल ने BJP पर कसा तंज, कहा- 'BJP में शामिल होने पर सारे खून माफ'

 

13:49 PM

Arvind kejriwal: हमें रोकने की चाहे कोई लाख कोशिश कर ले लेकिन दिल्ली में शिक्षा क्रांति की जो मशाल हमने जलाई है उसे हम कभी बुझने नहीं देंगे

 

13:45 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल किराड़ी में दो नए स्कूलों का किया शिलान्यास, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी कार्यक्रम में मौजूद 

12:19 PM

ओवरटेक करते समय वैगन आर बस से टकरा का डिवाइडर पर चढ़ी
दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे पर बस को ओवरटेक करने के दौरान वेगनआर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ी। हादसे में 2 लोग गंभीर रूप से घायल। तीन लोग मामूली रूप से घायल कुल 5 लोग गाड़ी में थे सवार, गंभीर रूप से घायलों को ज़ी टीवी अस्पताल दिल्ली के लिए किया गया रेफर
मुजफ्फरनगर से एयरपोर्ट जाते समय हुआ हादसा।

11:04 AM

ब्रेकिंगः फरीदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ''प्राण प्रतिष्ठा'' समारोह के बाद फरीदाबाद,से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर किया बस को रवाना

भविष्य में अगर अन्य जिलों से मांग आएगी तो वहां से भी अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा शुरू की जाएगी

अयोध्या राम मंदिर के लिए जाने वाले भक्तों को यह नई बस सेवा उन्हें यात्रा करने का सुविधाजनक और किफायती तरीका प्रदान करेगी

प्रति यात्री 960 रुपए रहेगा किराया

सुबह बस अड़े से करीब 8:30 चलेगी जो लगभग 12 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी

09:50 AM

AAP के आरोपों की जांच कर रही है क्राइम ब्रांच

आप विधायक खरीद मामला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद दिल्ली सरकार की कैबिनेट मंत्री अतिशी के घर भी क्राइम ब्रांच की टीम नोटिस देने जा सकती है. अतिशी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के बाद प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर 7 आप विधायक खरीदने की कोशिश करने का लगाया था. गंभीर रूप आप विधायकों को 25 करोड़ का लालच देने का भाजपा पर लगाया था आरोप

09:40 AM

दिल्ली में आग की घटना फिर आई सामने, जान पर खेल पुलिस ने पाया आग पर काबू
जानकारी मिलते ही सभी पुलिसकर्मी कमरे में पहुंचे. जहां पर LPG सिलेंडर में भयंकर आग का मंजर देखने को मिला. पुलिस ने अपनी जान की परवाह न करते हुए उसे कमरे में घुस गए और कमरे में फंसी 62 वर्ष की बुजुर्ग महिला को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाल लिया और तुरंत आसपास के इलाके को भी खाली करा लिया गया, पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बाहर निकाला बल्कि अपनी जान की परवाह न करते हुए सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने की भी कोशिश की.

08:53 AM

ऑपेरशन लोटस 2.0 का आरोप लगाने वाले बयान की जांच कर रही क्राइम ब्रांच, आज आतिशी के घर नोटिस देने जा सकती है क्राइम ब्रांच

08:03 AM

दिल्ली: बेवफाई के शक में शख्स ने की पत्नी की हत्या
क्या सच में बेवफाई की सजा हत्या होती है? ऐसे ही एक मामला दिल्ली के बुराड़ी इलाके से सामने आया है. जहां विवाहेतर संबंधों के संदेह में 40 वर्षीय एक महिला की उसके पति ने हत्या कर दी, दिल्ली पुलिस ने बीते शनिवार को इस बात जानकारी देते हुए कहा कि शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजकर 43 मिनट पर दिल्ली के बुराड़ी पुलिस स्टेशन में सत्य विहार इलाके से एक PCR कॉई आई थी, जिसमें कुछ लोगों ने बताया था कि यहां "एक महिला खून से लथपथ पड़ी है, जिसकी हत्या कर दी गई है"

06:33 AM

Delhi Weather: राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई

05:47 AM
दिल्ली के डाबरी में घर में मिली 3 लोगों की लाश, जांच में जुटी पुलिस, दोनों भाई बरेली के रहने वाले हैं 
दिल्ली के डाबरी इलाके के एक घर में मिलीं 3 लोगों की लाश मिलने का मामला सामने आया है. DCP अंकित कुमार सिंह ने बताया कि जब हमारी PCR टीम और स्टाफ पहुंचती तब देख कि एक कमरे में लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई है, जिसमें से 2 भाई बरेली के रहने वाले हैं और यहां छोले भटूरे की रेहड़ी लगाते हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. FSL टीम को बुलाया गया है. अभी मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है.