Delhi NCR Live News: गुरुग्राम में धार्मिक स्थल पर हुई आगजनी में एक व्यक्ति की मौत, अर्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात
Advertisement

Delhi NCR Live News: गुरुग्राम में धार्मिक स्थल पर हुई आगजनी में एक व्यक्ति की मौत, अर्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात

Delhi NCR Live Update: रात तकरीबन 12 बजे सेक्टर 57 में स्थित अंजुमन मस्जिद पर हमला कर आग लगा दी गई. पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है. पुलिस ने रेड कर कई हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है. वही धार्मिक स्थलों के आस-पास की सुरक्षा को मजबूत किया गया है.

Delhi NCR Live News: गुरुग्राम में धार्मिक स्थल पर हुई आगजनी में एक व्यक्ति की मौत, अर्ध सैनिक बलों की 15 कंपनियां तैनात
LIVE Blog

Delhi NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.

01 August 2023
14:11 PM

स्टोरी हरियाणा में हर जगह अलर्ट पर पुलिस, शांति बनी रहे, हिंसा न हो इसलिए धार्मिक स्थलों के बाहर लगाई गई पुलिस फोर्स

करनाल में मेरठ रोड पर पुराना हनुमान मंदिर और साथ ही एक मस्जिद है. नूंह में हुए विवाद के बाद कई जगह धारा 144लगा दी गई है, उसके बाद कई जगह और हिंसा देखने को मिली है, इन हिंसा में कई गाडियां जल गई हैं, कई लोगों के मारे जाने की खबर है. ऐसे में हर जगह एतियात के मद्देनजर पुलिस फोर्स तैनात की गई.

12:45 PM

नूंह में हुई हिंसा सोची समझी साजिश, हरियाणा की शांति भंग करने के लिए किया गया षड्यंत्र- स्पीकर

नूंह में हुई हिंसा को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि यह हिंसा प्रायोजित हिंसा थी और सोची समझी साजिश थी। कुछ लोगों ने जानबूझकर हरियाणा की शांति को भंग करने की कोशिश की है लेकिन सरकार उनकी कोशिशों को कामयाब नहीं होने देगी. सरकार ने इस मामले पर कार्रवाई शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार ले लिया जाएगा.

12:42 PM

राज्यसभा में उठा नूंह हिंसा का मुद्दा

“आप” सांसद सुशील गुप्ता और संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा अध्यक्ष को दिया नोटिस

नूंह हिंसा को लेकर दोनों सांसदों ने दिया नोटिस

राज्यसभा में नूंह हिंसा को लेकर करना चाहते हैं चर्चा

12:28 PM

दिल्ली को चुनी हुई सरकार नहीं, चंद यूपीएफसी और उपराज्यपाल चलाएंगे- राघव चड्ढा

देश में और दिल्ली में खासतौर पर डेमोक्रेसी को बाबूक्रेसी में बदल देता है यानि दिल्ली को अब दिल्ली की चुनी हुई सरकार नहीं चलाएगी चंद यूपीएफसी और उपराज्यपाल चलाएंगे

11:16 AM

ज्ञानवापी को लेकर, हरियाणा के नूंह की घटना को लेकर रवि किशन का बयान

ज्ञानवापी को लेकर रवि किशन ने कहा है कि बाबा विश्वनाथ का वही स्थान और अच्छा होगा मुस्लिम समाज आगे आए और सौहार्द दिखाएं. हरियाणा के नूंह की घटना को लेकर रवि किशन ने कहा है इसमें बड़ी साजिश दिखती है इसमें चिन्हित किया जाना चाहिए कि किसने साजिश रची

11:05 AM

नूंह में जारी तनाव को लेकर शिक्षा मंत्री का बयान आया सामने

नूंह में कल हुई हिंसक घटनाओं के बारे में बात करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री कनवर पाल गुर्जर ने कहा कि नूंह में जो भी हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था. ऐसा नहीं होना चाहिए था सरकार और प्रशासन वहां पर शांति बहाल करने के प्रयास लगातार कर रही है और जल्द ही वहां पर हालात भी सामान्य हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी हिंसा कुछ शरारती तत्वों की ओर से जानबूझकर की गई है सरकार जल्द ही उन लोगों को गिरफ्तार करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी. किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा.

11:00 AM

गुरुग्राम- धार्मिक स्थल में हुई आगजनी के मामले में एक व्यक्ति की मौत

रात तकरीबन 12 बजे सेक्टर 57 में स्थित अंजुमन मस्जिद पर हमला कर आग लगा दी गई. पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है.

11:00 AM

गुरुग्राम- धार्मिक स्थल में हुई आगजनी के मामले में एक व्यक्ति की मौत

रात तकरीबन 12 बजे सेक्टर 57 में स्थित अंजुमन मस्जिद पर हमला कर आग लगा दी गई. पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर ली है.

10:58 AM

नूह में हुए घटनाक्रम के बाद अलर्ट मोड पर झज्जर पुलिस अधीक्षक

आधी रात पुलिस फोर्स के साथ सड़कों उतरे एसपी अर्पित जैन. संवेदनशील इलाकों पर जाकर पुलिस को दिए दिशा-निर्देश. सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट डालने वालों के खिलाफ एक्शन की तैयारी

09:55 AM

नूंह में फिलहाल कैसे है हालात

अनिल विज बोले केंद्र से 20 कंपनियां मिली

एयरफोर्स को स्टैंड बाय पर रखा गया

ADGP ममता सिंह ने किया बहुत बढ़िया काम

मंदिर से लोगों को रेस्क्यू किया विज ने की तारीफ

2 होम गार्ड की मौत,3 पुलिस कर्मी घायल

केंद्र पूरे तरीके से कर रहा मदद

राजनिति न करें इस मामले पर- विज

07:13 AM

उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर इलाके अंतर्गत में एक के बाद एक यानी दो चाकू की वारदात आई सामने।

ताजा मामला रात उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना सीलमपुर अंतर्गत गौतमपुरी इलाके में एक नाबालिक को तीन बदमाशों ने दो से तीन बार चाकू से वार किए गए. युवक को बुरी तरह चाकू मारकर बदमाश बड़े आराम से फरार हो गए.

Trending news