Delhi NCR Haryana Live: धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही भाजपा- दीपेंद्र हुड्डा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2443902

Delhi NCR Haryana Live: धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही भाजपा- दीपेंद्र हुड्डा

भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल के बाद भी भाजपा के पास एक भी काम गिनवाने के लिए नहीं है. बल्कि वह कांग्रेस की राजनीति को टारगेट पर रखकर वोट मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है.  

Delhi NCR Haryana Live: धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही भाजपा- दीपेंद्र हुड्डा
LIVE Blog

Haryana Election: भाजपा पर जुबानी हमला करते हुए दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि 10 साल के कार्यकाल के बाद भी भाजपा के पास एक भी काम गिनवाने के लिए नहीं है. बल्कि वह कांग्रेस की राजनीति को टारगेट पर रखकर वोट मांग रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी धर्म और जाति के नाम पर तोड़ने का काम कर रही है.

 

24 September 2024
14:37 PM

दिल्ली इलेक्शन...बढ़ रही सियासी टेंशन !

 

13:52 PM
Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने रनियां में निकला रोड शो
दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल रानियां पहुंचे. जहां पर अरविंद केजरीवाल ने रानियां के आम आदमी पार्टी उम्मीदवार हरपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी के पक्ष में रोड शो निकाला. अरविंद केजरीवाल ने रानियां हल्के की जनता से वोटो की अपील की.
13:14 PM

हरियाणा का रण ... उचाना कलां विधानसभा , क्या हैं समीकरण ?

12:31 PM

Delhi: सिख छात्र मे लगाए ABVP के लोगों पर मारपीट के आरोप
मामले में आरोपियों पर FIR दर्ज

11:57 AM

Delhi News: जेल में बंद हाशमी बाबा करता था लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर बात
दिल्ली नादिर शाह हत्याकांड गैंगस्टर हाशमी बाबा ने दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की पूछताछ में खुलासा किया. तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा साबरमती जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई से फोन पर कर रहा था. दो महीने में कई बार हाशिम बाबा ने तिहाड़ जेल से साबरमती जेल में बंज लॉरेंस बिश्नोई से बात की थी. हाशमी बाबा, नादिर हत्याकांड को अंजाम देने वाले शुटर्स से भी तिहाड जेल के अंदर से फोन पर लगातार संपर्क में थे. इतना ही नही वह अपने परिवार से भी लगातार टच में था.  

 

11:19 AM

Jhajjar: कप्तान बिरधाना का चुनावी प्रचार, कई युवाओं को बीजेपी में करवाया शामिल

 

10:46 AM
Arvind Kejriwal: आज रानियां में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल
आप राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सिरसा के रानियां में आप उम्मीदवार के समर्थन में अरविंद केजरीवाल रोड़ शो करेंगे. अरविंद केजरीवाल का हरियाणा दौरे का आज दूसरा दिन है.
10:25 AM

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा में प्रशासन की डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है. यूपी रेरा की लगातार आरसी आने से डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ प्रशासन ने अगस्त महीने में 46 करोड रुपए की वसूली की है. दिल्ली व अन्य राज्यों के डिफॉल्टर बिल्डरों पर कार्रवाई करने के लिए जिला अधिकारी मनीष वर्मा ने वहां के अधिकारियों को पत्र लिखा है. इस वितीय वर्ष में डिफॉल्टर बिल्डरों से प्रशासन करीब 148 करोड रुपए की वसूली कर चुका है. वहीं डिफाल्टर बिल्डरों के लगातार खाते भी सीज किये जा रहे है. आगे भी प्रशासन की तरफ से डिफाल्टर बिल्डरों के खिलाफ यह कार्रवाई जारी रहेगी.

 

09:58 AM

Delhi News: हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगी आतिशी
आज सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगी आतिशी. ईश्वर हम सबको शक्ति और साहस दें ताकि हम दिल्ली के विकास और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के विजन को आगे बढ़ा सकें.

 

09:29 AM

Delhi Accident: दिल्ली केंट धौला कुआ पर पेपर रोल भरा ट्रक पलटा
दिल्ली केंट धौला कुआ पर पेपर रोल भरा ट्रक पलटा. जानकारी के अनुसार यह ट्रक गुजरात से वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था. वहीं दिल्ली पुलिस ट्रक को मौके से हटाने के लिए  दो हाइड्रा क्रेन का साहरा लिया.

08:59 AM

Greater Noida: सेंट्रिंग समेत छत से नीचे गिर तीन मजदूर, दो की मौत और एक घायल
ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे में निर्माणाधीन मकान की सेंट्रिंग समेत तीन मजदूर छत से नीचे गिर गए, जिसमें से दो मजदूर की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है. घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 

 

08:31 AM

Delhi Crime: हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर मिली दिल्ली के सागरपुर से लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां

नई दिल्ली के सागरपुर से लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियों को सोमवार सुबह हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पाया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी नई दिल्ली के कैलाशपुरी स्थित जेबीएम पब्लिक स्कूल में क्रमश: 7वीं, 6वीं और 5वीं कक्षा में पढ़ती थीं. इस मामले की जांच के दौरान, क्रैक टीम और आईओ ने सक्रियता से काम किया और करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें सागरपुर से लेकर हौज खास से लेकर निजामुद्दीन तक के इलाके में उनकी हरकतें देखी गईं. आज सुबह आखिरकार तीनों लड़कियों को हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पाया गया. 

08:01 AM

Delhi Crime: एक नाबालिग लड़के की चाकू घोंपकर हत्या

राष्ट्रीय राजधानी के शकरपुर इलाके में अपने दोस्त के साथ कथित झगड़े के बाद एक नाबालिग लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई, पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. सोमवार शाम करीब 7:15 बजे गश्त के दौरान पुलिस ने रामजी समोसा की दुकान के पास सड़क पर खून देखा. पूछताछ करने पर स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ लड़कों ने एक नाबालिग को चाकू घोंप दिया , जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया.