Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. AAP और BJP दोनों ही पार्टी एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं से BJP के बहकावे में न आने की अपील की.
अरविंद केजरीवाल ने वोटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने हमें वोट देने का अधिकार दिलाया है. अब अपने जनतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी हमारी है. अगर आपने अपना वोट बेच दिया तो आपके लिए कोई स्कूल, अस्पताल और सड़कें नहीं बनाएगा.
AAP संयोजक ने अपील की कि वोट खरीदने वाले को आप लोग कभी वोट मत देना. साथ ही उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए मतदाताओं से कहा कि आप लोग इन गुंडों से मत डरना।. आप अपनी मर्जी से वोट करना. अगर आपने इन पैसों के लिए देश और लोकतंत्र को बेच दिया तो आपको भगवान माफ नहीं करेगा.
अपने ऊपर हो रहे हमलों का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में गाली गलौज पार्टी के नेता सरेआम लोगों में पैसे, साड़ी, कंबल, जूते और सोने की चेन बांट रहे हैं. यह सब गैरकानूनी काम दिल्ली पुलिस की निगरानी में हो रहे हैं. मेरा आपसे निवेदन है कि अगर गाली गलौच पार्टी के लोग आपको कुछ दें तो उसे रख लेना मगर वोट मत बिकने देना. दिल्लीवाले बिकाऊ नहीं हैं. मुझे उम्मीद है कि वह अपना वोट नहीं बिकने देंगे.
BJP दिल्ली चुनाव को लेकर शनिवार को अपना तीसरा संकल्प पत्र जारी करने वाली है. इससे पहले केजरीवाल ने X पर पोस्ट किया- कल अमित शाह भाजपा का संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी कर रहे हैं. मेरा उनसे निवेदन है कि जो AAP की दिल्ली में पहले से जारी फ्री बिजली-पानी जैसी योजनाओं का ऐलान मत कर देना.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि BJP ने दिल्ली को लेकर क्या प्लान बनाया है, उसके बारे में बताएं. उन्होंने कहा दिल्ली की कानून व्यवस्था ठीक करने में आप विफल क्यों हुए और अब क्या करोगे इस बारे में भी मतदाओं बताएं.