ICC T20 World Cup Final: T20 वर्ल्ड कप जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया
ICC T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इसी के साथ भारत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है.
Written ByRenu Akarniya|Last Updated: Jun 29, 2024, 11:41 PM IST
ICC T20 World Cup Final: टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया. इसी के साथ भारत दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है.
29 June 2024
23:41 PM
ICC T20 World Cup Final: दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत, दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराकर जीता T20 वर्ल्ड कप
22:34 PM
T20 WC Final: विराट एक महान बल्लेबाज हैं और टीम द्वारा तय किए गए टेम्पलेट के अनुसार खेल रहे थे... उन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें किंग कोहली क्यों कहा जाता है- कोहली के बचपन के कोच
#WATCH | Delhi: On India's score of 176 runs in the first innings against South Africa, Cricketer Virat Kohli's childhood coach Rajkumar Sharma says, "India has played phenomenally. 176 is a great score and I am happy that India gave a competitive score. We will need to focus on… pic.twitter.com/6vntLuZ1qP
Delhi Waterlogging: बादली के अंडरपास में दो बच्चों की डूबने से मौत, परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद चांदोलिया
ओखला औद्योगिक क्षेत्र में ओखला अंडरपास पर पानी में डूबे से एक व्यक्ति की मौत के बाद आज बादली के अंडरपास में पानी में डूबने से 2 बच्चों की मौत हो गई. दरअसल, इलाके से एक बच्चा लापता था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. इस दौरान अंडरपास में भरे पानी में दो बच्चों की लाश मिली.
19:08 PM
Neet: नीट पेपर लीक में CBI को मिली 5 दिन की रिमांड
नीट पेपर लीक में CBI को मिली रिमांड. प्रिंसिपल ,वाइस प्रिंसिपल, पत्रकार CBI रिमांड पर आरोपितों को आदर्श केंद्रीय कारा बेउर भेजा गया. रिमांड की अवधि 29 जून से 4 जुलाई तक होगी. 4 जुलाई को अदालत में होगी आरोपितों की पेशी
18:43 PM
Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल लाया गया
#WATCH | Delhi: CM Arvind Kejriwal brought to Tihar Jail as the CBI gets Judicial Custody till July 12 in a case linked to the Excise Policy matter pic.twitter.com/6ZSKjMePZ5
Haryana News: हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के बीच MoU पर हस्ताक्षर
#WATCH | Haryana: MoU signed between Haryana Government and National Forensic Sciences University, Gandhinagar in the presence of Union Home Minister and Minister of Cooperation, Amit Shah in Panchkula. pic.twitter.com/TAk51lejlX
IND VS SA: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के टी20 विश्व कप के फाइनल मैच से पहले केंसिंग्टन ओवल बारबाडोस स्टेडियम में भारतीय प्रशंसक अपनी टीम के लिए चीयर कर रहे हैं.
#WATCH | Barbados: Indian fans cheer for their team at Kensington Oval Barbados Stadium ahead of India vs South Africa's final match of the T20 World Cup.
Indian Cricket team fan, Rajveer says "I think India will bat first and score around 185-190 and we will stop South Africa… pic.twitter.com/QocoshJ4lu
Delhi Trees Cutting: दक्षिणी रिज में 1,100 पेड़ों की अवैध कटाई के मद्देजर 3 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन
16:43 PM
Arvind Kejriwal: 12 जुलाई तक बढ़ी कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत
16:26 PM
Haryana News: तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार, नायब सैनी होंगे मुख्यमंत्री- अमित शाह
15:50 PM
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने अपहरण हुए दोनों बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया, दोनों सुरक्षित
#WATCH | Delhi: On two children being kidnapped for ransom from the Shankarpur area, Additional DCP East Avnish Kumar says, "Police received this incident of children being kidnapped yesterday... We formed multiple teams and with the help of technical surveillance and… pic.twitter.com/2cpRPSqQHO
Arvind Kejriwal: कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की CBI हिरासत पर फैसला सुरक्षित रखा
दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया. जिनकी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के साथ तीन दिन की हिरासत शनिवार को समाप्त हो गई. केजरीवाल को शराब नीति मामले में बुधवार को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने सबूतों से उसका सामना कराने के लिए पांच दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन तीन दिन की रिमांड दे दी गई.
15:24 PM
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में ताजा बारिश हुई, राउज एवेन्यू कोर्ट के बाहर का दृश्य
Arvind Kejriwal: कोर्ट से इजाजत मिलने के बाद केजरीवाल अपनी पत्नी, परिवार से कोर्ट रूम में कर रहे मुलाकात
अभी कोर्ट की इजाजत मिलने के बाद केजरीवाल अपनी पत्नी, परिवार के लोगों से कोर्ट रूम में ही मुलाकात कर रहे हैं. कोर्ट कुछ देर बाद जुडिशल कस्टड़ी को लेकर आदेश दे देगा.
14:58 PM
Arvind Kejriwal: CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में किया पेश
कथित दिल्ली शराब घोटाले मामले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. केजरीवाल के वकील ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल ने ब्यान दिया है कि 3 जुलाई तक जांच पूरी कर ली जाएगी. वहीं जज ने कहा कि अगर इस समय सीमा में जांच पूरी न होती है तो भी आप आप जमानत की अर्जी दाखिल कर सकते है. आप यह नहीं कह सकते कि जुडिशल कस्टड़ी में नहीं भेजा जा सकता.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.