Delhi News: NDMC का हुआ पुनर्गठन, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बांसुरी स्वराज को बनाया सदस्य
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2435810

Delhi News: NDMC का हुआ पुनर्गठन, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बांसुरी स्वराज को बनाया सदस्य

NDMC News: नई दिल्ली नगर निगम की काउंसिल यानी एनडीएमसी का पुनर्गठन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज को इसका सदस्य बनाया गया है. गृह मंत्रालय ने इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया है एनडीएमसी काउंसिल में अध्यक्ष का पद रिक्त रखा गया है.

 

Delhi News: NDMC का हुआ पुनर्गठन, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बांसुरी स्वराज को बनाया सदस्य
LIVE Blog

NDMC News: नई दिल्ली नगर निगम की काउंसिल यानी एनडीएमसी का पुनर्गठन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज को इसका सदस्य बनाया गया है. गृह मंत्रालय ने इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया है एनडीएमसी काउंसिल में अध्यक्ष का पद रिक्त रखा गया है.

18 September 2024
21:46 PM

Karol Bagh Incident: करोल बाग हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज आरएमएल अस्पताल पहुंचीं

19:47 PM

Karol Bagh Building Collapsed: आप नेता और प्रस्तावित CM आतिशी ने दिल्ली के RML अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की.

19:14 PM

Karol Bagh House Collapsed: करोल बाग हादसे में मृतकों के परिवार को मिलेगा 10-10 लाख का मुआवजा- आतिशी 

19:13 PM

Haryana Election 2024: लोग हरियाणा में बदलाव चाहते हैं और इसलिए इस बार पूर्ण बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला किया- दीपेंद्र हुड्डा 

19:00 PM

Karol Bagh House Collapsed: करोल बाग में मकान गिरने के हादसे में 3 की मौत, RML पहुंचीं आतिशी 

18:25 PM

Delhi News: NDMC का हुआ पुनर्गठन, पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बांसुर स्वराज को बनाया सदस्य 
नई दिल्ली नगर निगम की काउंसिल यानी एनडीएमसी का पुनर्गठन किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज को इसका सदस्य बनाया गया है. गृह मंत्रालय ने इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन जारी किया है एनडीएमसी काउंसिल में अध्यक्ष का पद रिक्त रखा गया है.

18:02 PM

Delhi Accident News: अशोक विहार के वजीरपुर इंडस्ट्रियल इलाके में 16 तारीख को 5 साल के बच्चे को टेम्पो ने कुचला

fallback

17:36 PM

One Nation, One Election की अवधारणा एक छिपा हुआ एजेंडा है, जिसका उद्देश्य भारत के संघीय ढांचे को कमजोर करना है- Kerala CM Pinarayi Vijayan

17:23 PM

Delhi Crime News: कपिल मान गैंग की लेडी डॉन गिरफ्तार 
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया. जनवरी के महीने में सूरज मान की नोएडा में दिनदिहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. काजल खत्री ने सूरज मान हत्या की साजिश को रचा था. वह मर्डर मामले में वांटेड थी और 25 हजार की इनामी चल रही थी. क्राइम ब्रांच ने इनपुट के आधार पर रोहिणी जिला से ट्रैप लगाकर काजल को दबोचा और गैंगस्टर कपिल मान मंडोली जेल में बंद है. कपिल मान गैंग को जेल के बाहर से लेडी डॉन काजल ऑपरेट कर रही थी. काजल खत्री अपने आप को कपिल मान की पत्नी भी बताती है. कपिल मान गैंग और परवेश मान गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रहा है. इस गैंगवार मे अबतक कई लोगों का मर्डर हो चुका है. 

16:45 PM
Karol Bagh House Collapsed: करोल बाग की बापा नगर में गिरी इमारत, रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म
16:34 PM

One Nation One Election: एक राष्ट्र, एक चुनाव' को दो चरणों में लागू किए जाने की सिफारिश 

16:32 PM

One Nation One Election: आज के समय में और संविधान के तहत यह संभव नहीं- कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव

16:04 PM

One Nation One Election: लोकतंत्र में एक देश एक चुनाव नहीं चल सकता. यदि हम चाहते हैं कि हमारा लोकतंत्र जीवित रहे तो आवश्यकता पड़ने पर चुनाव कराने होंगे- मल्लिकार्जुव खड़गे

15:39 PM

Delhi CM Oath Ceremony: 21 सितंबर को आतिशी ले सकती हैं CM पद की शपथ
21 सितंबर को आतिशी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने राष्ट्रपति और गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर 21 सितंबर 2024 को आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाने की तिथि प्रस्तावित की है. 

15:26 PM

Karol Bagh House Collapsed: करोल बाग के बापा नगर में इमारत गिरने से 3 की मौत, 14 घायल

15:22 PM

Karol Bagh House Collapse: करोल बाग के बापा नगर में इमारत गिरने से 2 की मौत, 12 को किया रेस्क्यू

14:59 PM

Haryana Election 2024: हरियाणा में सरकार बनने पर कांग्रेसी की 7 गारंटी-  Mallikarjun Kharge 

14:56 PM

One Nation One Election: वन नेशन वन इलेक्शन को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी
मोदी-कैबिनेट ने बुधवार को 'वन नेशन वन इलेक्शन' के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. जिसका उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक ही समय पर कराना है. सूत्रों के मुताबिक, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' विधेयक संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किए जाने की संभावना है.