Delhi Ncr Haryana: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी के. कविता AIIMS हुईं रेफर, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2341803

Delhi Ncr Haryana: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी के. कविता AIIMS हुईं रेफर, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

Delhi NCR Haryana: दिल्ली आबाकारी नीति में घोटाले मामले में जेल में बंद BRS नेता के. कविता को राऊज एवेन्यू कोर्ट ने AIIMS रेफर किया है. उनकी न्यायिक  हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. साथ कोर्ट ने अस्पताल से रिपोर्ट भी मांगी है.

Delhi Ncr Haryana: दिल्ली शराब घोटाले में आरोपी के. कविता AIIMS हुईं रेफर, कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
LIVE Blog

Delhi NCR Haryana: दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के मामले में जेल में बंद, BRS नेता के. कविता को AIIMS रेफर किया गया है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता को मेडिकल जांच के लिए AIIMS रेफर कर दिया है. कोर्ट ने AIIMS से रिपोर्ट भी मांगी है. उनकी न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.

18 July 2024
21:02 PM

Delhi News: 9वीं क्लास में 17 हजार से ज्यादा छात्रों के फेल होने की वजह क्या?

 

 

20:29 PM

संयुक्त संघर्ष पार्टी संयोजक गुरनाम सिंह चढूनी का ऐलान 'BJP और JJP को छोड़ किसी से भी गठबंधन को तैयार

 

 
19:36 PM

Noida: दाखिला न लेने पर 61 स्कूलों की लगी क्लास, SDM और BSA ने दिए सख्त निर्देश

 

 

 

19:17 PM

Haryana News Live Update: रेवारी में सड़क तालाब में तब्दील हुई. इस वजह से प्रशासन पर लोगों का गुस्सा फूटा. पानी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

18:19 PM

Delhi Ncr Haryana: नायब सरकार को घोषणावीर कहना कितना सही?

Delhi Ncr Haryana: आज की बड़ी बहस में नायब सरकार को विपक्ष का घोषणावीर सरकार कहना कितना सही? जानिए बड़ी बहस में जानकारों की राय

17:59 PM

Haryana News: क्या नायब सरकार की घोषणाओं से अग्निवीरों को मिली रोजगार की गारंटी? जानिए आज की बड़ी बहस में इस मुद्दे पर राय.

17:07 PM

Gonda Train Accident: गोंडा ट्रेन हादसे की मॉनिटरिंग

Gonda Train Accident: गोंडा ट्रेन हादसे की लखनऊ से हो रही मॉनिटरिंग. ACS गृह और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कर रहे मॉनिटरिंग राहत आयुक्त को भी कोऑर्डिनेशन में लगाया गया. घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश इस रूट पर 2 ट्रेनें रद्द, 11 ट्रेनें डायवर्ट की गईं.

16:19 PM

NEET News: SC ने कहा NTA वेबसाइट पर जारी कें रिजल्ट

NEET SC Hearing: NEET सुनवाई को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कोर्ट ने कहा है कि वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करें. इस मामले में अगली सुनवाई सोमवार को होगी. कोर्ट ने कहा कि शनिवार 12 बजे NTA की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी करें.

 

15:47 PM

Delhi NCR Haryana: AIIMS रेफर हुईं के. कविता

Delhi NCR Haryana: दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले के मामले में जेल में बंद, BRS नेता के. कविता को AIIMS रेफर किया गया है. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बीआरएस नेता के. कविता को मेडिकल जांच के लिए AIIMS रेफर कर दिया है. कोर्ट ने AIIMS से रिपोर्ट भी मांगी है. उनकी न्यायिक हिरासत 22 जुलाई तक बढ़ा दी गई है.