Delhi Goverment : इस साल मार्च में भाजपा ने डीटीसी द्वारा बसों की खरीद के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) में कथित भ्रष्टाचार का मामला दिल्ली विधानसभा में उठाया गया था. जून में तत्कालीन एलजी अनिल बैजल द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने एएमसी में प्रक्रियागत खामियां बताते हुए इसे खत्म करने की सिफारिश की थी.
Trending Photos
Delhi NCR Haryana Live News: केंद्रीय जांच एजेंसी CBI ने दिल्ली सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. एक ओर नई आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच अभी जारी है. ऐसे में अब सीबीआई ने दिल्ली सरकार द्वारा 1000 लो फ्लोर बसों की खरीद में कथित भ्रष्टाचार मामले की प्रारंभिक जांच दर्ज की है. इस साल मार्च में भाजपा ने डीटीसी द्वारा बसों की खरीद के वार्षिक रखरखाव अनुबंध (AMC) में कथित भ्रष्टाचार का मामला दिल्ली विधानसभा में उठाया गया था. जून में तत्कालीन एलजी अनिल बैजल द्वारा गठित तीन सदस्यीय समिति ने एएमसी में प्रक्रियागत खामियां बताते हुए इसे खत्म करने की सिफारिश की थी. उपराज्यपाल ने मामले को विचार के लिए गृह मंत्रालय के पास भेजा था. अधिकारियों ने रविवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के संदर्भ पर प्रारंभिक जांच दर्ज की है.