Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Trending Photos
Delhi-NCR Live Update: राजधानी दिल्ली (Delhi) और हरियाणा से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News) और क्राइम (Crime News) की हर छोटी-बड़ी खबरों को जानने के लिए बने रहिए Delhi NCR Live Update के साथ.
Dinesh Kartik: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने की संन्यास की घोषणा
Cricketer Dinesh Karthik announces his retirement, says, "I officially announce my retirement and put my playing days behind me as I square up for the new challenges that lie ahead." pic.twitter.com/Wnbv8xm0Ka
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Arvind Kejriwal: इंडिया अलायंस को 295+ सीटें मिल रही हैं और बीजेपी करीब 220 सीटें जीतेगी- CM केजरीवाल
#WATCH | Delhi: After the INDIA alliance leaders meet, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "INDIA Alliance is getting 295+ seats and the BJP will win around 220 seats and the NDA alliance will 235 seats. INDIA alliance will form a strong and stable government on its own. (The PM face)… pic.twitter.com/rzLxuP3mU4
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Delhi Water Crisis: चाणक्यपुरी के संजय कैंप में रहने वाले लोग अपनी दैनिक पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी के टैंकरों पर निर्भर हैं
#WATCH | Amid the water crisis in Delhi, people living in Chanakyapuri's Sanjay Camp depend on water tankers to fulfil their daily water requirements. pic.twitter.com/kxOjZMeytz
— ANI (@ANI) June 1, 2024
INDIA Alliance Meeting: INDIA ब्लॉक की मीटिंग खत्म
#WATCH | INDIA alliance leaders meet in Delhi. They have decided that all the INDIA parties will participate in the exit poll debates on television today evening. pic.twitter.com/D51KqHWyke
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Gurugram: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहने के कारण इलेक्ट्रिक सबस्टेशन ट्रांसफार्मरों को कूलर से किया जा रहा ठंडा
#WATCH | Gurugram, Haryana: Electric substation transformers being cooled with coolers as heatwave across North India continues. pic.twitter.com/OW00pToXhQ
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Gurugram: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहने के कारण इलेक्ट्रिक सबस्टेशन ट्रांसफार्मरों को कूलर से किया जा रहा ठंडा
#WATCH | Gurugram, Haryana: Electric substation transformers being cooled with coolers as heatwave across North India continues. pic.twitter.com/OW00pToXhQ
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Gurugram: पूरे उत्तर भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहने के कारण इलेक्ट्रिक सबस्टेशन ट्रांसफार्मरों को कूलर से किया जा रहा ठंडा
#WATCH | Gurugram, Haryana: Electric substation transformers being cooled with coolers as heatwave across North India continues. pic.twitter.com/OW00pToXhQ
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Opposition Alliance Meeting: दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भारतीय गठबंधन की बैठक जारी
INDIA alliance meeting underway at the residence of Congress President Mallikarjun Kharge, in Delhi.
Leaders attending the meeting are Mallikarjun Kharge, Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, and KC Venugopal (INC), Akhilesh Yadav (SP), Sharad Pawar and Jitendra Awhad (NCP), Arvind… pic.twitter.com/ryNSHxqeBc
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Arvind Kejirwal: कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका प सुरक्षित रखा आदेश
दिल्ली कोर्ट ने चिकित्सा आधार का हवाला देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर अंतरिम जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया. कोर्ट ने आदेश सुनाने के लिए 5 जून की तारीख तय की है.
Delhi Water Crisis: गीता कॉलोनी इलाके में टैंकरों के जरिए लोगों को की जा रही है पानी आपूर्ति
#WATCH | Water is being supplied to the people through tankers in Geeta Colony area, amid water supply shortage in Delhi pic.twitter.com/BXOmNb5mqg
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Noida Fire: नोएडा सेक्टर-63 स्थित निजी कंपनी में लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल
नोएडा में आग के तांडव का दौर जारी है, जहां सेक्टर-63 स्थित निजी कंपनी में आग लग गई जहां. ऑफिस से बाहर लोग निकल आए और अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है.
Noida Company Fire: नोएडा के निजी कंपनी में लगी भीषण आग. मौके पर पहुंची दमक विभाग की टीम. सेक्टर-63 के निजी कंपनी में ये आग लगी है. आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया है.
Opposition Alliance Meeting: दिल्ली में आज मल्लिकार्जुन खड़गे की आवास पर होगी INDIA गठबंधन की मीटिंग. इस मीटिंग में 14-15 प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मौजूद रहेंगे.
Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ में 1 बजे तक 40.14% फीसदी मतदान
#LokSabhaElections2024 | 40.09% voter turnout recorded till 1 pm, in the 7th phase of elections.
Bihar 35.65%
Chandigarh 40.14%
Himachal Pradesh 48.63%
Jharkhand 46.80%
Odisha 37.64%
Punjab 37.80%
Uttar Pradesh 39.31%
West Bengal 45.07% pic.twitter.com/4jsl6EwUjG— ANI (@ANI) June 1, 2024
Lok Sabha Election 2024: तेजस्वी यादव ने किया 300 से ज्यादा सीटें मिलने का दावा
#WATCH | On the INDIA alliance leaders' meeting, former Bihar Deputy CM and RJD leader Tejashwi Yadav says "It is a regular meeting, we keep having such meetings. We will get more than 300 seats. In Bihar, we will shocking results. We will get so many seats that BJP will not be… pic.twitter.com/EiCJVAvcdZ
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Delhi News:बिजनेसमैन से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी
दिल्ली के सिविल लाइन इलाके में बिजनेसमैन से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी. विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कारोबारी को फोन पर दी धमकी. कारोबारी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Rohtak News: CM सैनी लेंगे संगठनात्मक बैठक
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुछ देर बाद भाजपा मुख्यालय रोहतक में लेंगे संगठनात्मक बैठक. लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओ से फीडबैक लेंगे.
Chandigarh Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ़ में सुबह 11 बजे तक 25.03% मतदान
#LokSabhaElections2024 | 26.3% voter turnout recorded till 11 am, in the 7th phase of elections.
Bihar 24.25%
Chandigarh 25.03%
Himachal Pradesh 31.92%
Jharkhand 29.55%
Odisha 22.64%
Punjab 23.91%
Uttar Pradesh 28.02%
West Bengal 28.10% pic.twitter.com/ywJcIwCJ11— ANI (@ANI) June 1, 2024
Panchkula Fire: पंचकूला सेक्टर-1 के खड़क मंगोली में सिलेंडर फटने से झोपड़ी में लगी आग
पंचकूला सेक्टर-1 के खड़क मंगोली में सिलेंडर फटने की वजह से झोपड़ी में आग लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जिस समय झोपड़ी में आग लगी उस समय वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था. समय रहते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
Delhi News: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में महिला ने तोड़ा दम
रादधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का सितम लगातार जारी है. गर्मी की वजह से देश बंधु गुप्ता रोड में रहने वाली एक महिला की मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिसके बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा. वहीं लोगों का कहना है की भीषण गर्मी की वजह से महिला की मौत हुई है.
Haryana News: सामाजिक-आर्थिक आरक्षण पर HC के फैसले के बाद आज होगी BJP प्रवक्ताओं की बैठक
हाईकोर्ट के फैसले के बाद आज दोपहर 12 बजे हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ताओं की अहम बैठक होगी. मुख्य प्रवक्ता जवाहर यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेंगे. वहीं इस बैठक में HSSC के पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी भी शामिल होंगे. बैठक में हाई कोर्ट द्वारा आर्थिक और सामाजिक अंकों के मामले में जो फैसला आया है उस पर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
Haryana News: सामाजिक-आर्थिक आधार पर आरक्षण के फैसले को HC ने असंवैधानिक करार दिया, CM बोले SC जाएंगे
समाज के गरीब,कमजोर और वंचित वर्ग को आगे लाने के लिए अतरिक्त 5 नंबर देने कि एक महत्वकांक्षी योजना हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गई थी।जिसके विरुद्ध हाई कोर्ट ने निर्णय दिया और इसे निरस्त कर दिया गया।
हरियाणा सरकार के नाते हम संवैधानिक और कानूनी परक्रियाओं के तहत इस लड़ाई को जारी…
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) June 1, 2024
INDIA Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की मीटिंग में शामिल होंगे पंजाब CM भगवंत मान
Punjab CM and AAP leader Bhagwant Mann says, "Yes, I will attend the INDIA alliance meeting today." pic.twitter.com/lrXwmyo25x
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Delhi News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास मिला ग्रेनेड
दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म से करीब 100 मीटर दूर कूड़े के ढेर में 2 ग्रेनेड मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पूरे एरिया को सील कर दिया, जिसके बाद NSG की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज करने का ऑपरेशन चलाया. घंटों की कड़ी मशक्कत और रोबोट की मदद से रात लगभग 12 बजे दोनों ग्रेनेड को डिफ्यूज किया गया.
Delhi News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल्ली दौरा आज
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का दिल्ली दौरा आज. दोपहर में दिल्ली दौरे पर पहुंचेंगे CM नायब सिंह सैनी, आज दिल्ली में ही रुकेंगे CM, इस दौरान वो कई अहम मुलाकातें कर सकते हैं.
Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया आज दिल्ली मे लेंगे फीडबैक मीटिंग
मतदान के बाद कांग्रेस के बड़े नेता लेंगे कांग्रेस के प्रत्याशियों से फीडबैक मीटिंग. बैठक की अध्यक्षता करेंगे कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया. बैठक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस के सभी लोकसभा प्रत्याशी भी बैठक में मौजूद रहेंगे.
ATF price reduced: एविएशन टर्बाइन फ्यूल के घटे दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जिससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है. इडियन ऑयल की वेबसाइट, दिल्ली में ATF 6,673.87 रुपए सस्ता होकर 94,969.01 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है.
Commercial LPG cylinder price reduced: कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता
महीने की पहली तारीख को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में बदलाव किया गया है. 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 72 रुपए तक सस्ता हो गया है. दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम घटकर 1676 रुपये हो गया है.
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में वोटिंग जारी
लोकसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण में 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी है.
Punjab Lok Sabha Election 2024: भारतीय क्रिकेटर और AAP के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह ने डाला वोट
#WATCH | Punjab: Former Indian cricketer and AAP Rajya Sabha MP Harbhajan Singh casts his vote at a polling booth in Jalandhar
#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Ph55BxqFbp
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Delhi Fire: कश्मीरी गेट के पास दिल्ली पुलिस मेट्रो यूनिट के दफ्तर में आग लगने के बाद चल रहा कूलिंग का काम
#WATCH | Delhi: A fire broke out at the Delhi Police Metro Unit office near Kashmiri Gate late last night. 12 fire engines reached the spot and brought the fire under control; cooling work is currently underway: Delhi Fire Service pic.twitter.com/YRys2ZwURU
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Punjab Lok Sabha Election 2024: AAP सांसद राघव चड्ढा ने डाला वोट
#WATCH | Punjab: AAP MP Raghav Chadha casts his vote at a polling station in Lakhnaur, Sahibzada Ajit Singh Nagar under the Anandpur Sahib constituency.#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/yyvKfZF0dK
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Opposition Alliance Meeting: लोकसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले INDIA गठबंधन की बड़ी बैठक
आज राजधानी दिल्ली में विपक्षी गठबंधन की बड़ी बैठक होने जा रही है. इस बैठक में आगमी 4 जून को आने वाले चुनाव नतीजों को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी. हालांकि, इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी.
Raghav Chadha: INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे राघव चड्ढा
#WATCH | AAP MP Raghav Chadha arrives in Delhi, after casting his vote in Punjab earlier today. He will take part in the INDIA bloc meeting scheduled for today.
He says, "A meeting of top leaders of INDIA bloc has been called at the residence of Mallikarjun Kharge today. AAP… pic.twitter.com/wW6DqiMQDV
— ANI (@ANI) June 1, 2024
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.