Trending Photos
Haryana News: रोहतक के गांव किलोई में एक शादी समारोह के दौरान अंधाधुंध फायरिंग की घटना सामने आई है. इस वारदात में झज्जर के फाइनेंसर मंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य बाराती मंदीप घायल हो गया. यह घटना शुक्रवार रात को हुई जब बारात समारोह चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक, मंजीत और मंदीप जब विवाह स्थल के बाहर थे, तभी काले रंग की स्कार्पियो में सवार हथियारबंद बदमाशों ने उन पर गोलीबारी की. मंजीत को सात-आठ गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मंदीप को एक गोली लगी, जिसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए सुरेंद्र पाल, इस सीट से मिल सकती है टिकट
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि मंजीत पहले दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुका था और वर्तमान में फाइनेंस का काम कर रहा था.
हिमांशु गैंग का नाम आया सामने
इस वारदात के पीछे हिमांशु भाऊ गैंग का नाम सामने आया है, जो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. इस घटना ने गांव में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसी वारदातें समाज के लिए खतरा हैं और पुलिस को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.
INPUT: RAJ TAKIYA