Jhajjar Crime News: गोशाला संचालक हत्या मामले में गुलिया खाप ने कहा कि पुलिस को शनिवार तक का समय दिया गया है. इस अवधी में अगर पुलिस मोहित को गिरफ्तार नहीं करती है तो फिर आंदोलन की रूपरेखा सर्व खाप पंचायत में तय की जाएगी.
Trending Photos
Jhajjar Crime News: झज्जर गोकुलधाम महातीर्थ के संचालक सुनील निमाणा की हत्या के प्रयास के मामले में एक बार फिर से गेंद जिला पुलिस के पाले में आ गई है. यहां आयोजित हुई गुलिया खाप की पंचायत में जिला पुलिस को शनिवार तक का समय मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दिया गया है. अगर इस निर्धारित अवधी में मुख्य आरोपी मोहित की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो फिर रविवार को गोकुलधाम गोशाला में सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा और उसमें ही अगले आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी.
बता दें कि गांव समसपुर माजरा में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान गोकुलधाम गोशाला के संचालक सुनील निमाणा की कनपटी पर पिस्तौल तानकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया था. आरोप गोशाला के ही पूर्व कर्मचारी मोहित व उसके साथी रिंकू पर था. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए थे. आरोपियों में से एक रिंकू को तो पुलिस ने घटना के चार-पांच रोज बाद गिरफ्तार कर लिया था. मगर मुख्य आरोपी मोहित अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है. उसकी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक सामाजिक पंचायत आयोजित कर पुलिस को गत शनिवार तक का समय दिया गया था.
ये भी पढ़ें: 'वादाखिलाफी' का आरोप और लामबंदी, हरियाणा में एक बार फिर कलर्कों का विरोध-प्रदर्शन
जब आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर पाई तो रविवार को इसी मामले में गोशाला के अंदर गुलिया खाप की एक सामाजिक पंचायत का आयोजन सुनील गुलिया की अध्यक्षता में हुआ. पंचायत में पुलिस के डीएसपी धर्मबीर सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंचे. करीब तीन घंटे तक चली इस पंचायत में पुलिस और खाप पंचायत के बीच सहमति बनी की पुलिस मुख्य आरोपी मोहित को आगामी शनिवार तक हर हाल में गिरफ्तार कर लेगी.
ऐसा नहीं हुआ तो फिर उसके बाद रविवार को एक सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया जाएगा. उस सर्वखाप पंचायत में ही अगले आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी. डीएसपी धर्मबीर सिंह और गुलिया खाप के प्रधान सुनील गुलिया ने इस सहमति को लेकर मीडिया को अवगत कराया. बाद में शिकायतकर्ता और गोशाला के संचालक सुनील निमाणा भी मीडिया के रूबरू हुए. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि अगर घटना वाले दिन पुलिस मुख्य आरोपी मोहित की लोकेशन का सर्च कर उसकी गिरफ्तारी कर लेती तो मोहित सलाखों के पीछे चला गया होता. लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया.
उन्होंने कहा कि पुलिस को शनिवार तक का समय दिया गया है. इस अवधी में अगर पुलिस मोहित को गिरफ्तार नहीं करती है तो फिर आंदोलन की रूपरेखा सर्व खाप पंचायत में तय की जाएगी.
Input: सुमित कुमार