Riddle Test: वो कौन है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2467914

Riddle Test: वो कौन है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?

Riddle Test: आज के समय में पहेलियों का महत्व काफी बढ़ गया है. पहले ये केवल मनोरंजन का साधन थीं, लेकिन अब इन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछा जाता है. ऐसे में यहां पर हम कुछ ऐसी ही पहेलियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी मजेदार होने वाली हैं.

Riddle Test: वो कौन है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?

Riddle Test with Answer: आज के समय में पहेलियां काफी जरूरी हैं. ये जहां पहले सिर्फ मनोरंजन के लिए होता था, लेकिन आज के समय में ये प्रत्योगी परीक्षाओं में भी पूछी जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ पहेलियों को बताएंगे, जो हमें बचपन में हमें दादी-नानी सुनाया करती थीं. चलिए फिर शुरू करिए इस सवालों के जवाब को पता लगाना.

पहेली: वो क्या है, जो रात को आता है, दिन में गायब हो जाता है, उसे कोई पकड़ नहीं सकता, लेकिन सब देख सकते हैं?
जवाब: सपना. जी हां, सपना एक ऐसा चीज है, जो रात में आता है और दिन में गायब हो जाता है.  

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहती है?  
जवाब: आपका नाम, आपका नाम ऐसा चीज है, जो मरने के बाद भी आपके साथ रहता है.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हथौड़े से मारने के लिए मारा जाता है फिर भी वो नहीं मरती?  
जवाब: कील, कील ऐसी चीज, जिसे हथौड़े से मारने के बाद भी नहीं मरती है.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप जितना खींचते हैं, वो उतनी छोटी होती जाती है?  
जवाब: सिगरेट या बीड़ी. ये ऐसी चीज है, जिसे जितना खींचते हैं, वो उतनी छोटी होती जाती है.

पहेली: वो कौन सी चीज है, जो हमेशा चलती है पर कहीं जाती नहीं?  
जवाब: घड़ी, घड़ी एक ऐसी चीज है, जो हमेशा चलती है पर कहीं नहीं जाती.

पहेली: वो कौन सी चीज है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती?  
उत्तर: परछाई. परछाई ऐसी चीज है, जो नहाने के बाद भी गीली नहीं होती है.

ये भी पढ़ें: Riddle Test: वो कौन है, जो पानी पीने के बाद मर जाती है?

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो काटने के बाद बढ़ती है?  
जवाब: बाल, एक ऐसी चीज है, जिसे काटने पर वो बढ़ता है.

पहेली: ऐसी कौन सी चीज है, जो बोल सकती है, पर सुन नहीं सकती?
जवाब: रेडियो. रेडियो हमेशा बजता है, लेकिन सुन नहीं सकता.

पहेली: वो कौन सी चीज है, जिसे आप छू नहीं सकते, लेकिन महसूस कर सकते हैं?
जवाब: हवा, हवा एक ऐसी चीज है, जिसे आप महसूस कर सकते हैं, लेकिन छू नहीं सकते.

Disclaimer: ये खबर आम मान्यताओं और इंटरनेट मीडिया की सहायता से बनाई गई है. ज़ी मीडिया किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता. किसी भी विशेष परिस्थिति में या जानकारी के लिए आपको विशेषज्ञ की मदद लेने की सलाह दी जाती है.