सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला जम्मू-कश्मीर में हुआ, दिल्ली और हरियाणा में क्यों हो रही जांच?
Advertisement

सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला जम्मू-कश्मीर में हुआ, दिल्ली और हरियाणा में क्यों हो रही जांच?

जम्मू-कश्मीर सरकार के द्वारा पुलिस विभाग में उप-निरीक्षकों के पदों पर हुई भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए CBI की टीम हरियाणा और दिल्ली समेत देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है.  

सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाला जम्मू-कश्मीर में हुआ, दिल्ली और हरियाणा में क्यों हो रही जांच?

CBI JK SI Recruitment Scam: जम्मू कश्मीर में सब इंस्पेक्टर भर्ती घोटाले में CBI की टीम जम्मू, श्रीनगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गांधीनगर, गाजियाबाद, बंगलुरु और दिल्ली की 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है. यह रेड J&K SSB के अध्यक्ष खालिद जहांगीर और कंट्रोलर अशोक कुमार समेत दूसरे आरोपियों के देशभर के अलग-अलग ठिकानों पर की जा रही है. 

क्या है पूरा मामला
जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड  के द्वारा 27 मार्च 2022 को पुलिस विभाग में उप-निरीक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया. रिजल्ट आने के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने परीक्षा में अनियमितताओं की शिकायत करते हुए 33 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. शिकायत दर्ज होने के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया, साथ ही इस पूरे मामले की जांच CBI को सौंप दी गई. 

7 साल पुराने केस में AAP के दो विधायकों को कोर्ट ने ठहराया दोषी, जानें क्या है पूरा मामला

 

घोटाले में इन्हें बनाया गया है आरोपी
1. डॉ. करनैल सिंह- चिकित्सा अधिकारी 
2. अशोक कुमार- ASI
3. अश्विनी कुमार- पूर्व CRPF अधिकारी 
4. अविनाश गुप्ता-एडुमैक्स क्लासेस अखनूर के मालिक 
5. अक्षय कुमार- कोचिंग के प्रबंधक 
6. रोशन ब्राल- टीचर  
7. नारायण दत्त- जम्मू और कश्मीर प्रशासनिक सेवा के तत्कालीन सदस्य 
8. बिशन दास- जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड के तत्कालीन अपर सचिव 
9. अंजू रैना-  जेकेएसएसबी की तत्कालीन अनुभाग अधिकारी 
10. बेंगलुरु की एक निजी कंपनी

जल्द हो सकता है MCD Election की तारीखों का ऐलान, वार्डों के प्रस्तावित नक्शे पर कमेटी ने मांगे सुझाव

पहले भी हो चुकी है CBI छापेमारी
इसके पहले 5 अगस्त को जम्मू में 28 स्थानों पर, श्रीनगर और बेंगलुरू में एक-एक स्थान पर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद आज एक बार फिर  CBI देशभर में 33 जगहों पर छापेमारी कर रही है. 

Trending news