Delhi News: जैतपुर में क्षत्रिय समाज की अभद्र टिप्पणी पर फूटा गुस्सा, जाट-गुर्जर समाज ने किया थाने पर प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2293098

Delhi News: जैतपुर में क्षत्रिय समाज की अभद्र टिप्पणी पर फूटा गुस्सा, जाट-गुर्जर समाज ने किया थाने पर प्रदर्शन

Jat Gurjar Protest Against Kshatriya Community: जाट-गुर्जर समाज का आरोप है कि हरिनगर में आयोजित कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज से जुड़े लोगों ने उनके खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया. उन्होंने कार्यक्रम आयोजकों पर केस दर्ज करने की मांग की.

Delhi News: जैतपुर में क्षत्रिय समाज की अभद्र टिप्पणी पर फूटा गुस्सा, जाट-गुर्जर समाज ने किया थाने पर प्रदर्शन

South East Delhi: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर में आयोजित कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज समाज द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी से आहत जाट और गुर्जर समाज के लोगों ने जैतपुर थाने के सामने प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की. लोगों का आरोप है कि कुछलोग कानून को हाथ में लेकर समाज में भाईचारा खत्म करना चाहते हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

प्रदर्शनकारियों ने आयोजककर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं करने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी दी कि केस दर्ज न होने की सूरत में वे डीसीपी ऑफिस पर और उग्र प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें: Haryana: राज्यसभा चुनाव के लिए बीरेंद्र सिंह ने दिया गुरुमंत्र, विपक्ष मिलकर उतारे BJP के खिलाफ प्रत्याशी

हरिनगर निवासी समाजसेवी सरजीत चौकन के नेतृत्व में जाट और गुर्जर समाज के सैकड़ों लोग जैतपुर थाने पहुंचे. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 9 जून को क्षत्रिय समाज ने आयुष्मान गार्डन में एक आयोजन किया था. सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जन्मोत्सव पर आयोजित इस कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज ने जाट और गुर्जर समाज के लिए आपत्तिनजनक शब्दों का इस्तेमाल किया.

शिकायतकर्ता सरजीत चौकान और श्रीचंद चौकन ने आरोप लगाया कि सूरजपाल अम्मू नाम के शख्स ने मंच से उनकी जाती के खिलाफ उग्र भाषा का इस्तेमाल किया. इसके अलावा अनिल चौधरी ने रोड पर हथियार लहराकर लोगों को भयभीत किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने धमकी भी दी और कहा कि हम देश के राजा महाराजा रहे हैं. तो अम्मू का कुछ नहीं बिगाड़ सकता. शिकायतकर्ता ने क्षेत्र में आगजनी, दंगे के लिए उकसाने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कार्यक्रम के आयोजनकर्ता समेत अन्य आरोपियों पर केस दर्ज करने की मांग की. सरजीत चौकन, गुर्जर समाज के वकील डॉ विनोद बिधूड़ी समेत अन्य का कहना है कि क्षत्रिय समाज इलाके में जाति-बिरादरी के नाम पर अनाप-शनाप बातें कर हिंसा फैलाने की कोशिश कर रहा है. जब लोगों ने उनकी इस  अशोभनीय भाषा का विरोध किया, तब से मारने पीटने की धमकी दी जा रही है.

इनपुट: हरिकिशोर साहा

 

 

Trending news