IRCTC लाया वैष्णो देवी घूमने का शानदार ऑफर, आने-जाने के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी Free
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1518733

IRCTC लाया वैष्णो देवी घूमने का शानदार ऑफर, आने-जाने के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी Free

इंडियन रेलवे केचरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेश ने एक शानदार यात्रा पैकेज (IRCTC Tour Pakage) जारी किया है. इस पैकेज के जरिये आप मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन कर सकते हैं. आने-जाने का खर्च रेलवे की ओर से उठाया जाएगा.

IRCTC लाया वैष्णो देवी घूमने का शानदार ऑफर, आने-जाने के साथ कई सुविधाएं मिलेंगी Free

IRCTC Tour Package: इंडियन रेलवे केचरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेश ने एक शानदार यात्रा पैकेज (IRCTC Tour Pakage) जारी किया है. इस पैकेज के जरिये आप मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi) के दर्शन कर सकते हैं. आने-जाने का खर्च रेलवे की ओर से उठाया जाएगा. इसके साथ ही भारतीय रेलवे की ओर से कई सुविधाओं का लाभ फ्री (Railway Free Service) में दिया जाएगा. इस टूर पैकेज न सिर्फ वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi Temple) बल्कि आपको आसपास के मंदिरों के भी दर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा. इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आपको irctc की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाना होगा.

कम से कम 8,000 रुपये का आएगा खर्च 
अगर वैष्णो देवी आईआरसीटीसी (IRCTC)के इस टूर पैकेज के जरिये जाते हैं तो आपका खर्च कम से कम 8000 रुपये होगा. इस पैकेज उपलब्ध सुविधाओं के अलावा अगर अन्य सुविधा का उपयोग करते हैं तो इसके लिए एक्स्ट्रा चार्ज का भुगतान करना होगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इस टूर पैकेज में आपको रहने-खाने, कैब और होटल में ठहरने की सुविधा दी जाएगी. 

हर हफ्ते कर सकते हैं सफर 
IRCTC के इस टूर पैकेज में आपको हर गुरुवार सफर करने का मौका मिल रहा है. आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अनुसार आप माता वैष्णो देवी और कटरा घूम सकते हैं.  वैष्णो देवी जाने के लिए ट्रेन की थर्ड एसी (3AC) की टिकट बुक किया जाएगा. IRCTC ने ट्वीट पर इस पैकेज की जानकारी दी है. 

ये भी पढ़ें: Sakat Chauth 2023: साल की पहली सकट चौथ पर क्या करें और क्या न करें, जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

Vaishno Devi की पूरी जानकारी
टूर पैकेज का नाम- Mata Vaishno Devi Devi Ex Varanasi
ट्रेवल मोड- ट्रेन रिर्जवेशन 3AC
ट्रेन के बोर्डिंग प्वाइंट (Borading)-वाराणसी (Varanasi)
कहीं और से ट्रेन पकड़ने पर डीबोर्डिंग प्वाइंट (Debording)- जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ 
ट्रेन नं.-12237/12238 
ड्यूरेशन- 4 दिन 5 रातें 

किसके लिए कितना टिकट 
- सिंगल व्यक्ति- 14,270 रुपये 
- दो लोगों की एक साथ बुकिंग पर 9,285 रुपये प्रति व्यक्ति.
- तीन लोगों के एक साथ बुकिंग पर 8,375 रुपये प्रति व्यक्ति. 
- वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए 7,275 रुपये रुपये और बिना बेड के 6,780 रुपये.

Trending news