भारतीय टीम 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. भारतीय टीम को आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद से भारतीय टीम अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है.
Trending Photos
Ind vs Eng: भारत और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका चौथा मुकाबला कल यानी 23 फरवरी को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है. रांची टेस्ट मैच जीतते ही भारतीय टीम इस सीरीज को अपने नाम कर लेगी और इस सीरीज में 3-1 से आगे निकल जाएगी. अगर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. भारत अपने घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो जाएगा.
12 साल से अपने घर में नहीं हारा भारत
भारतीय टीम 12 साल से अपने घर में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. आखिरी बार भारत को साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से भारतीय टीम अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. टीम इंडिया ने घर में खेले गए पिछले 49 टेस्ट मैचों में सिर्फ 4 टेस्ट मैच ही गंवाए हैं. भारत ने साल 2012 से लेकर अभी तक अपने घर में खेले गए 38 टेस्ट मुकाबले जीते हैं. वहीं इस दौरान 7 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.
टीम इंडिया को अपने देश में हराना मुश्किल
भारतीय टीम के लिए अपने देश में खेलना एक अभेद्य किला जैसा है. अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मुकाबले जीतने के मामले में भारतीय टीम टॉप पर काबिज है. इस लिस्ट में भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर आता है. ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड बनाया था.
2012 के बाद से भारत ने अपने घर में जीती टेस्ट सीरीज
1. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (2013)- (4) टेस्ट मैचों की सीरीज: भारत ने 4-0 से जीती
2. वेस्टइंडीज बनाम भारत (2013)- (2) टेस्ट मैचों की सीरीज: भारत ने 2-0 से जीती
3. साउथ अफ्रीका बनाम भारत (2015)-(4) टेस्ट मैचों की सीरीज: भारत ने 3-0 से जीती
4 .न्यूजीलैंड बनाम भारत (2016)- (3) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 3-0 से जीती
5. इंग्लैंड बनाम भारत (2016)-(5) मैचों की टेस्ट सीरीज: भारत ने 4-0 से जीती
6. बांग्लादेश बनाम भारत (2017)-(1) टेस्ट मैच की सीरीज: टीम इंडिया ने 1-0 से जीती
7. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (2017) (4) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 2-1 से जीती
8. श्रीलंका बनाम भारत (2017) (3) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 1-0 से जीती
9. अफगानिस्तान बनाम भारत (2018) (1) टेस्ट मैच की सीरीज: टीम इंडिया ने 1-0 से जीती
10. वेस्टइंडीज बनाम भारत (2018) (2) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 2-0 से जीती
11. साउथ अफ्रीका बनाम भारत (2019) (3) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 3-0 से जीती
12. बांग्लादेश बनाम भारत (2019) (2) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 2-0 से जीती
13. इंग्लैंड बनाम भारत (2021) (4) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 3-1 से जीती
14. न्यूजीलैंड बनाम भारत (2021) (2) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 1-0 से जीती
15. श्रीलंका बनाम भारत (2022) (2) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 2-0 से जीती
16. ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत (2023) (4) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया ने 2-1 से जीती
17. इंग्लैंड बनाम भारत (2024) (5) टेस्ट मैचों की सीरीज: टीम इंडिया 2-1 से आगे