Trending Photos
Independence Day: स्वतंत्रता दिवस व आने वाले त्योहारों को देखते हुए अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर RPF व GRP जॉइंट चेकिंग कर रही है. सुरक्षा कर्मियों ने ट्रेन के अंदर व प्लेटफार्म पर बैठे यात्रियों के सामान को मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वायड की मदद से बारीकी से जांच की जा रही है. साथ ही वेटिंग हॉल व स्टेशन परिसर में आने जाने वाले लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. थाना GRP इंचार्ज व थाना RPF इंचार्ज ने बताया कि ये चेकिंग उनके उच्च अधिकारियों के निर्देश से हो रही है ताकि सभी यात्रियों की आने वाले त्योहारों पर सुरक्षा हो सके. साथ ही उन्होंने कहा कि वे अनाउंसमेंट के जरिए भी लोगो को सूचित किया जा सके.
स्टेशन से पहले भी मिल चुकी है विस्फोटक सामग्री
अंबाला छावनी का रेलवे स्टेशन सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है. यहां से कई राज्यों के लिए रेलगाड़िया निकलती है. जिस कारण स्टेशन पर हर समय यात्रियों की भीड़ लगी रहती है. अंबाला स्टेशन को कई बार बम से उड़ाने की धमकी भरे पत्र भी मिल चुके है और एक बार स्टेशन की कार पार्किंग से एक कार मे से विस्फोट सामग्री भी मिल चुकी है. इसलिए अंबाला रेलवे स्टेशन की सुरक्षा बहुत जरूरी हो जाती है. खासकर त्योहारों पर इसलिए अब स्वतंत्रता दिवस और आगे त्यौहार भी है इसी को देखते हुए रेलवे की सुरक्षा एजेंसी स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाल रही है.
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट स्वतंत्रता दिवस के जश्न में बारिश डाल सकती है खलल
स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर की जा रही है चेकिंग
GRP व RPF ने स्टेशन पर चेकिंग का एक जॉइंट अभियान चलाया जिसमे GRP व RPF के थानाध्यक्ष मौजूद रहे. साथ ही डॉग स्क्वायर्ड व मेटल डिटेक्टर की मदद से चेकिंग की गई. GRP थाना इंचार्ज धर्मवीर व RPF थाना इंचार्ज जावेद खान ने बताया कि आने वाले त्योहारों व स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर ये चेकिंग की जा रही है ताकि स्टेशन पर कोई अप्रिय घटना न घटे और यात्री सुरक्षित रहे. उन्होंने बताया कि उन्होंने ट्रेनों सहित प्लेटफार्म पर व वेटिंग हाल मे सभी जगह बारीकी से जांच की है लेकिन अभी तक उन्हें कुछ नहीं मिला. ये चेकिंग हर रोज हो रही है जिसमे स्टेशन परिसर मे बनी पार्किंग भी शामिल है. कुलियों को व रेल कर्मचारियों को भी खासतौर पर समझाया गया है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु अगर कहीं नजर आती है तो तुरंत उन्हें बताए.