Independence Day 2023: 15 अगस्त पर आखिर क्यों उड़ाई जाती है पतंग, जानें इसके पीछे की कहानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1819289

Independence Day 2023: 15 अगस्त पर आखिर क्यों उड़ाई जाती है पतंग, जानें इसके पीछे की कहानी

इस साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दिन देशभर में सरकारी छुट्टी रहती है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिसों में झंडा फहराया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं. इस उत्सव पर स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

Independence Day 2023: 15 अगस्त पर आखिर क्यों उड़ाई जाती है पतंग, जानें इसके पीछे की कहानी

Kites Fly On Independence Day: इस साल 15 अगस्त के दिन भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दिन देशभर में सरकारी छुट्टी रहती है. स्कूल, कॉलेज, ऑफिसों में झंडा फहराया जाता है. स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं. इस उत्सव पर स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. 15 अगस्त के दिन देश के कई हिस्सों में पतंग उड़ाई जाती है. आखिर इस दिन पतंग क्यों उड़ाई जाती है, क्या आप जानते हैं. चलिए हम आपको इसके बारे में बताते हैं. 

1927  में पहली बार उड़ाई गई पतंग
आपको बता दें कि पतंग उड़ाने की शुरुआत 1947 से भी पहले 1927 में हुई थी. साल 1927 में साइमन कमीशन भारत आया थी, जिसमें एक भी सदस्य भारत का ने होने पर स्वतंत्रता सेनानियों ने साइमन गो बैक के नारों से पतंग उड़ाई थी. तभी से 15 अगस्त के दिन पतंग उड़ानी शुरू हुई. 15 अगस्त के दिन पतंग उड़ाने से का मतलब अंग्रेजों से आजादी का प्रतीक है. तभी से इस दिन पतंग उड़ाने का चलन शुरू हुआ. इस दिन के लिए बाजारों में कई तरह-तरह की पतंग आती है. एक-दो महीने पहले से ही बाजारों में इसकी रोनक देखी जा सकती है. 

ये भी पढ़ें: Panipat News: ओल्ड तहसील इमारत जर्जर घोषित होने के बावजूद नहीं हो रही ध्वस्त, 4 साल से चल रहा प्रोसेस

भारत की इन जगहों पर उड़ाई जाती है पतंग
वहीं भारत में अलग-अलग मौकों पर पतंग उड़ाई जाती है और 15 अगस्त के दिन भारत के कुछ हिस्सों में पतंग उड़ाई जाती है. इस दिन दिल्ली, लखनऊ, मुरादाबाद और बरेली जैसे शहरों में पतंग उड़ाने का चलन है. इस दिन बाजारों में तिरंगे वाली पतंगों की डिमांड जाती है. साथ ही लोग बड़ी-बड़ी पतंगें भी खरीदते हैं. 15 अगस्त के कुछ दिनों बाद तक भी दिल्ली में पतंग उड़ाई जाती है.   

स्वतंत्रता संग्राम के योगदान को याद दिलाती है पतंगबाजी 
स्वतंत्रता दिवस पर पतंग का उड़ाया जाना एक परंपरा है, जो हमें हमारे देश के स्वतंत्रता संग्राम के योगदान की याद दिलाती है. हमें यह बताती है कि हमारे देश की आज़ादी की कठिनाइयों के बावजूद भारतीय जनता किसी भी परिस्थिति में अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकती है.