CAA Rules in India: इन आसान स्टेप से 15 मिनट में अप्लाई करें CAA के तहत नागरिकता पोर्टल पर, दिक्कत आने पर यहां करें संपर्क
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2152298

CAA Rules in India: इन आसान स्टेप से 15 मिनट में अप्लाई करें CAA के तहत नागरिकता पोर्टल पर, दिक्कत आने पर यहां करें संपर्क

How to Apply for Citizenship on CAA: CAA के तहत नागरिकता पोर्टल पर अप्लाई करने के लिए इन आसान स्टेप से 15 मिनट में आप आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है है तो खबर में बताई गई ईमेल आईडी पर जाकर आप संपर्क कर सकते हैं. इसी के साथ पोर्टल मोबाइल friendly है.

CAA Rules in India: इन आसान स्टेप से 15 मिनट में अप्लाई करें CAA के तहत नागरिकता पोर्टल पर, दिक्कत आने पर यहां करें संपर्क

How to Apply for Citizenship on CAA: केंद्र की मोदी सरकार ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) कानून का लागू कर दिया है. नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 के नियम के लागू होने के बाद सरकार ने indiancitizenshiponline.nic.in पोर्टल को भी अब शुरू कर दिया है. इस पोर्टल के जरिए अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख और पारसी शरणार्थी नागरिकता के लिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इस पोर्टल पर अप्लाई करने के आसाना स्टेपों के बारे में...

ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई

--भारत की नागरिकता पाने के लिए शरणार्थियों को CAA 2019 के तहत नागरिकता पाने के लिए indiancitizenshiponline.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा.

--इसके बाद यूजर को रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर साइन अप के लिए पहले "Click To Submit Application For Indian Citizenship under CAA 2019 पर जाकर क्लिक करना होगा.

--इसके बाद यूजर को अपना रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर या मेल आईडी भरना होगा. इसके बाद Captcha कोड आएगा. उसे भरना होगा.

--इसके बाद अगले पेज पर एक बार फिर से EMAIL ID, Name और फिर से CAPTCHA कोड भरकर क्लिक करना होगा.

-- इसके बाद आपके नंबर या ईमेल पर OTP आएगा. इसे एंटर करना होगा और फिर से CAPTCHA ENTER करके OTP VERIFY करनी होगी

--इस पूरी प्रक्रिया के बाद यूजर रजिस्ट्रेशन (Sign Up) पूरा हो जाएगा.

-- इसके बाद 'Click Here to Initiate Fresh Application' ऑप्शन आएगा, जिस पर Click करने के बाद शरणार्थियों से उनके बारे में 8 से 11 सवाल पूछे जाएगे.

ये भी पढ़ेंः CAA Rules in India: बिना दस्तावेजों के इन लोगों को मिलेगी नागरिकता, वेब पोर्टल पर 'ऑनलाइन मोड' पर होगा आवेदन

इन सवालों का देना होगा जवाब

-- क्या आप 2014 से पहले भारत आए?

-- कहां से आए?

-- धर्म क्या है?

-- क्या आप 5 साल से ज्यादा समय से भारत में रह रहे हैं?

इन सभी सवालों के जवाब देने के बाद आपको CAA 2019 के Naturalisation प्रावधान के तहत नागरिकता के लिए Accept & Submit पर CLICK करना होगा.

देनी होगी इतनी फीस

पोर्टल पर अपनी सभी जानकारी से वर्तमान पता, परिवार की जानकारी, अपराधिक मामले, भरने के बाद इसे सब्मिट करना होगा और DOCUMENTS के साथ इसे अपलोड करना होगा. इसके लिए यूजर को 50 रुपये फीस भी भरनी होगी. इस पेमेंट को आप ऑनलाइन भी भर सकते हैं. इस पोर्टल पर नागरिकता अप्लाई करने के लिए करीब 10 से 15 मिनट तक का समय लगेगा. अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो यूजर इस support.ctznoci@mha.gov.in पर मेल कर सकता है. पोर्टल मोबाइल friendly है और मोबाइल से भी आसानी से Operate किया जा सकता है.

Trending news