Haryana News: संपत्ति के लिए हरिद्वार ले जाकर की मां की हत्या, पत्नी और बेटे ने भी दिया साथ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2195028

Haryana News: संपत्ति के लिए हरिद्वार ले जाकर की मां की हत्या, पत्नी और बेटे ने भी दिया साथ

Haryana News: यमुनानगर के सुढ़ल गांव से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीन के लिए एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. बेटा 18 मार्च को मां को हरिद्वार घुमाने के बहाने अपनी पत्नी और अपने बेटे (मृतिका का पोता) सागर के साथ गया.

Haryana News: संपत्ति के लिए हरिद्वार ले जाकर की मां की हत्या, पत्नी और बेटे ने भी दिया साथ

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर में जमीन के लिए एक शख्स ने अपनी मां का मर्डर कर दिया. इस वारदात में उसकी पत्नी और उसका बेटा भी शामिल है. लोगों को उन पर हत्या का शक न हो इसके लिए उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, लेकिन पुलिस ने उनकी चालाकी को पकड़ लिया. अब तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी.

जमीन के लिए की मां की हत्या
यमुनानगर के सुढ़ल गांव से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जमीन के लिए एक बेटे ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. बेटा 18 मार्च को मां को हरिद्वार घुमाने के बहाने अपनी पत्नी और अपने बेटे (मृतिका का पोता) सागर के साथ गया. इसके बाद उत्तराखंड के विकासनगर के पास अपनी मां का कपड़े से गला दबा दिया उसके बाद उसके शव को डेलीपुर नहर में फेंक दिया. इसके किसी को उन पर शक न हो इसलिए उन्होंने 24 मार्च को फर्कपुर थाने में मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवा दी.

दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस गुमशुदगी के एंगल से इस मामले की जांच कर ही रही थी कि पुलिस को राकेश पर शक हुआ. एक रात वह अपनी मां नीलम के घर गया और कुछ दस्तावेज अपने साथ ले आया. इसके बाद पुलिस को उस पर शक हुआ. बस पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने सच्चाई उगल दी. उन्होंने पुलिस के सामने अपने जुर्म कबूल लिया और बताया कि हत्या जमीन के लिए की और देहरादून के पास डेलीपुर में की. अब पुलिस तीनों हत्यारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: फरीदाबाद में 5 लाख बच्चों को दिलाई गई वोट देने की शपथ

शर्मशार करे वाला हत्याकांड
एक बेटे द्वारा मां की हत्या का आरोप लगना यह रिश्तों को शर्मशार करने वाला हत्याकांड है, जिसमे पैसे के लालच में बेटे पर ही मां की हत्या का आरोप बेटे पर लगना और जगघन्य अपराध में उसकी पत्नी और 20 वर्षीय बेटा भी बराबर का हिस्सेदार हैं. बहरहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है और आगे की जांच जारी है.

INPUT- Kulwant Singh