Advertisement
trendingPhotos/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2614779
photoDetails0hindi

Ghaziabad News: 1 मार्च से हिंडन एयरपोर्ट से 3 और शहरों के लिए शुरू होंगी उड़ानें, जानें क्या है किराया और समय

गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से बेंगलुरु, कोलकाता और गोवा के लिए उड़ानें 1 मार्च से शुरू होने जा रही हैं. एयर इंडिया एक्सप्रेस को इन शहरों के लिए व्यावसायिक उड़ान की अनुमति मिल गई है.

1/5

गाजियाबाद की कनेक्टिविटी बढ़ाने की कवायद लंबे समय से चल रही थी. पिछले साल ही गोवा और बेंगलुरु समेत चार शहरों के लिए विमान सेवा शुरू होनी थी, लेकिन कोर्ट के स्टे के कारण इसे रद्द करना पड़ा था. हाल ही में स्टे हटाने के बाद, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोबारा अनुमति ली और अब ये उड़ानें शुरू होने जा रही हैं.

 

2/5

हिंडन एयरपोर्ट से अभी लुधियाना, बठिंडा, आदमपुर, किशनगढ़ और नांदेड़ की उड़ानें संचालित हो रही हैं. हालांकि, गोवा, बेंगलुरु और कोलकाता के लिए 180 सीट वाला विमान पहली बार यहां से उड़ान भरेगा. इससे क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत घरेलू उड़ान सेवाओं में वृद्धि होगी. गोवा के लिए, हिंडन एयरपोर्ट से विमान सुबह 10:30 बजे उड़ान भरेगा और दोपहर 1:15 बजे गोवा पहुंचेगा. वापसी में गोवा से दोपहर 2 बजे फ्लाइट उड़ेगी और शाम 4:40 बजे हिंडन एयरपोर्ट पर उतरेगी. टिकट की कीमत 5,000 रुपये से शुरू होकर 6,300 रुपये तक होगी.

 

3/5

बेंगलुरु के लिए उड़ान दोपहर 12:40 बजे शुरू होगी और 3:15 बजे हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी. वापसी में, हिंडन से यात्रा शाम 3:45 बजे शुरू होगी. बेंगलुरु के लिए टिकट की कीमत 5,000 रुपये से 7,300 रुपये तक होगी. 

4/5

कोलकाता के लिए उड़ान सुबह 7:10 बजे होगी और 9:30 बजे हिंडन पहुंचेगी. वापसी में शाम 5:20 बजे उड़ान भरेगी. कोलकाता के लिए टिकट की कीमत 5,000 रुपये से 7,800 रुपये में मिलेगी.

5/5

तीन शहरों के लिए उड़ानें शुरू होने के बाद, हिंडन एयरपोर्ट से अब आठ शहरों की कनेक्टिविटी हो जाएगी. इसके अलावा, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज, चेन्नई, अहमदाबाद और बनारस के लिए भी कई कंपनियां सर्वे कर रही हैं. एयरपोर्ट प्राधिकरण के अनुसार, इन शहरों के लिए भी विमान सेवा जल्द शुरू की जाएगी.