हरियाणा में 2019 में निकली पुलिस भर्ती 2020 में आया परिणाम, नहीं हुई जॉइनिंग, उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन
Advertisement

हरियाणा में 2019 में निकली पुलिस भर्ती 2020 में आया परिणाम, नहीं हुई जॉइनिंग, उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन

हरियाणा पुलिस में भर्ती होने के लिए 2019 में भर्ती निकली थी. वहीं सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 2020 में रिजल्ट आ गया था. इसके बावजूद आज तक हमारी जॉइनिंग नहीं कराई गई है.

हरियाणा में 2019 में निकली पुलिस भर्ती 2020 में आया परिणाम, नहीं हुई जॉइनिंग, उम्मीदवारों ने किया प्रदर्शन

दिव्या राणा/पंचकूला: पंचकूला में आज प्रदेशभर के युवाओं ने प्रदर्शन किया. युवाओं का कहना है कि 3 साल पहले 2019 में पुलिस की भर्ती निकाली गई थीं. सभी प्रक्रिया पूरी हाने के बाद अब तक जॉइनिंग नहीं हुई है. इसको लेकर उम्मीदवार सड़कों पर हल्ला बोल मोर्चा निकाल रहे हैं. सुबह से राज्य के सभी जिलों से आए उम्मीदवार सैकड़ों की संख्या में सेक्टर 5 धरना स्थल पर जमा हुए और प्रदर्शन करते हुए एचएसएससी (HSSC) ऑफिस पहुंचे. इसके बाद प्रदर्शन करते हुए उम्मीदवार डीसी ऑफिस पहुंचे. 

ये भी पढ़ें: कैथल के 30 स्कूलों ने ली फर्जी तरीके से मान्यता, संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

बता दें कि हरियाणा पुलिस में वर्ष 2019 में 5500 पुरुष और 1100 महिला सिपाही की भर्ती के विज्ञापन निकाले गए थे. विज्ञापन निकाले जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई. इसके बाद इसका रिजल्ट वर्ष 2020 में घोषित कर दिया गया. भर्ती में कई खामियां और फर्जी भर्तीवाड़ा की बात सामने आई. इस पर हाईकोर्ट की ओर से भर्ती पर रोक लगाई गई है. उम्मीदवारों ने बताया कि इस मसले में अभी तक अंतिम फैसला नहीं आया है और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग भी जोइनिंग नहीं करवा रहा है. इस कारण उनका भविष्य अधर में लटका है. उनकी मांग है कि उन्हें जल्द ही नौकरी में ज्वाइन करवाया जाए.

प्रदर्शनकारी सेक्टर 5 धरना स्थल से हैफेड चौक, बेलाविस्टा चौक, शक्ति भवन चौक, सेक्टर 18 मेजर संदीप सागर चौक, अमरटैक्स लाइट प्वाइंट, सेक्टर 12ए रैली चौक और सेक्टर 10 तवा चौक से होते हुए धरना स्थल पर वापस पहुंचेंगे.

Trending news