Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा में पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति और 25 नवंबर को पंच-सरपंच के लिए मतदान किया जाएगा.
Trending Photos
Haryana Panchayat Election 2022: हरियाणा में पहले और दूसरे चरण में अब तक 18 जिलों में चुनाव हो चुके हैं. तीसरे और आखिरी चरण में 4 जिलों में मतदान किया जाएगा, जिसमें हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल शामिल हैं. इन 4 जिलों में 22 नवंबर को जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए, वहीं 25 नवंबर को सरपंच-पंच पद के लिए वोटिंग होगी.
11,928 सीटों पर होगा मतदान
हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में कुल 11,928 सीटों पर मतदान किया जाएगा, जिसमें जिला परिषद की 78, पंचायत समिति की 559,सरपंच के 929 और पंच के 10362 पद शामिल हैं.
संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथ
1. हिसार
संवेदनशील बूथ- 265
अतिसंवेदनशील बूथ- 360
2. पलवल
संवेदनशील बूथ- 211
अतिसंवेदनशील बूथ- 295
3. फरीदाबाद
संवेदनशील बूथ- 84
अतिसंवेदनशील बूथ- 84
4. फतेहाबाद
संवेदनशील बूथ - 55
अतिसंवेदनशील बूथ - 42
ब्लॉक समिति और जिला परिषद के चुनाव को लेकर हुए पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा की तैयारी कर ली गई है. 702 मतदान केंद्रों में से 70% मतदान केंद्रों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील में शामिल किया गया है. पुलिस की तरफ से 80 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, 5500 पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को चुनाव ड्यूटी में तैनात किया गया है.
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अजय कुमार ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए जिला के सभी खंडों के 702 मतदान केंद्रों के लिए 773 पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई है. इनमें से 71 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है. इन पोलिंग पार्टियों में 773 पीठासीन अधिकारी तथा 773 सहायक पीठासीन अधिकारी व 1546 पोलिंग अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
दो दिन बंद रहेंगे स्कूल और सरकारी कार्यलय
हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में 22 और 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. यहां सभी स्कूल, कॉलेज, राज्य सरकार के कार्यालय, बोर्ड और निगम ऑफिस दो दिन बंद रहेंगे.