Haryana News: अंबाला रेल मंडल में आने वाले 16 छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा. सरकार की इस नई योजना से यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं दी जाएगी, जिसके लोगों की यात्रा और भी ज्यादा आसान होगी.
Trending Photos
Haryana News: अंबाला रेल मंडल में आने वाले 16 छोटे बड़े रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा, 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्टेशन का शिलान्यास करेंगे. अंबाला रेल मंडल के लिए 450 करोड़ का बजट तय किया गया है. अंबाला मंडल के अधीन लगभग 16 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों का भी कायाकल्प किया जाएगा.
आने वाली, 6 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑनलाइन माध्यम से भारत के स्टेशनों पर होने वाले कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इस संबंध में अंबाला सिटी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें गणमान्य सहित सभी प्रशासनिक और रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे. अंबाला रेल मंडल द्वारा विशेष योजना तैयार कर ली गई है.
ये भी पढ़ेंः Nuh Violence: धारा- 144 लागू! खुले में जुम्मे की नमाज पर रोक, शहर में होने वाले कार्यक्रमों पर पुलिस ने लगाई रोक
रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने से यात्रियों को भी भारी फायदा होगा. अंबाला मंडल रेल प्रबंधक मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि 6 अगस्त को प्रधानमंत्री देश के 508 रेलवे स्टेशन का अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. उन्हें बताया कि मंडल के स्टेशनों को 16 रेलवे स्टेशनों शामिल किया गया है जिनमें धुरी, पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला, अमरोहा, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, रूपनगर, आलम दौरा, सरहिंद, अंबाला शहर, सहारनपुर यमुनानगर जगाधरी, मोहाली, कालका, चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन शामिल है.
अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत अंबाला मंडल के अंतर्गत करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे. उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए 1000 करोड़ का बजट तय किया गया है सभी कार्यों के टेंडर हो चुके हैं. शिलान्यास के बाद काम शुरू किया जाएगा. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि 511 करोड़ रुपये की चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर कार्य किया जाएगा, अंबाला शहर के लिए 22 करोड़ का बजट तय किया गया है.
ये भी पढ़ेंः Nuh News: नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन मोड में, अवैध घुसपैठियों की झुग्गी झोपड़ियों पर चलाया बुलडोजर
जबकि, 450 करोड़ रुपय़े की लागत से अन्य रेलवे स्टेशन पर कार्य किया जाएगा. लगभग 20 करोड़ रुपये प्रत्येक रेलवे स्टेशन खर्च किया जाएगा, जिसमें यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने से लेकर अनेक योजनाएं शामिल की गई है. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर हमारी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 6 अगस्त यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा तथा अंबाला शहर में भी अनेक लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. रेलवे के कई अधिकारी विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेंगे रेलवे स्टेशन शामिल किया.
(इनपुटः अमन कपूर)