Haryana News: खून खराबे और मेरी हत्या की साजिश रची गई- अनिल विज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2500217

Haryana News: खून खराबे और मेरी हत्या की साजिश रची गई- अनिल विज

Anil Vij News: अनिल विज ने कहा कि मेरे कार्यक्रमों में खून खराबा करवाने की कोशिश हुई. मेरी हत्या तक की साजिश हुई. किसान यूनियन का झंडा व डंडे लिए लोग मेरी जनसभा में घुस गए. विज ने कहा इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 2 झंडे दिए गए एक कांग्रेस का तो दूसरा किसान यूनियन का. 

Haryana News: खून खराबे और मेरी हत्या की साजिश रची गई- अनिल विज

Haryana News: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जीत में सहयोग पर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. इस दौरान अनिल विज व विज के समर्थक जमकर थिरके. मंच से अपने संबोधन में अनिल विज ने साफ तौर पर कहा चुनाव में मुझे हरवाने, चुनाव में खून खराबे की व मेरी हत्या करवाने की साजिश रची गई थी. विज इस दौरान चुनाव में साथ न देने वालों को गद्दार बताया. विज ने कहा इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 2 झंडे दिए गए, एक कांग्रेस का तो दूसरा किसान यूनियन का. 

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एंव श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट विधानसभा में जीत के लिए सहयोग करने वाले कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया. इस दौरान विज का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. धन्यवाद कार्यक्रम के दौरान अनिल विज व विज समर्थक जमकर थिरके. कार्यकर्ताओ विज ने जहां हौंसला बढ़ाया, वहीं चुनाव में मेहनत करने वालों को सम्मान भी दिया. अपनी बेबाक वाणी के लिए जाने जाने वाले अनिल विज आज भी मंच से अपने संबोधन में बेबाक दिखाई दिए. अनिल विज ने मंच से जहां कार्यकर्ताओं का जीत में सहयोग पर धन्यवाद किया और उन्हें खरा सोना बताया तो वहीं चुनाव में सहयोग न करने वालों को विज ने गद्दार बताया. अनिल विज ने कहा ऐसे लोगों ने मुख्यमंत्री की फोटो अपने सोशल मीडिया पर लगा रखे हैं. ऐसे लोगों को कोई हक नहीं मुख्यमंत्री के साथ फोटो लगाने का.

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले AAP में शामिल हुए BJP नेता बीबी त्यागी

कैबिनेट मंत्री अनिल विज यहीं नहीं रुके उन्होंने मंच से अपने संबोधन में अफसरशाही को भी जमकर लपेटा और कहा कुछ गद्दारों के साथ मिलकर अधिकारियों ने मुझे हरवाने की भरसक कोशिश की. मेरे कार्यक्रमों में खून खराबा करवाने की कोशिश हुई. मेरी हत्या तक की साजिश हुई. किसान यूनियन का झंडा व डंडे लिए लोग मेरी जनसभा में घुस गए. विज ने कहा इस बार कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 2 झंडे दिए गए एक कांग्रेस का तो दूसरा किसान यूनियन का. 

INPUT: AMAN KAPOOR

Trending news