Haryana IAS Transfer: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिला कौन सा विभाग और जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1655686

Haryana IAS Transfer: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिला कौन सा विभाग और जिम्मेदारी

हरियाणा सरकार ने रविवार को तत्काल प्रभाव से 13 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को वित्तीय आयुक्त,  राजस्व और आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग (Consolidation Department) में पदस्थापित किया गया है.

Haryana IAS Transfer: 13 IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे मिला कौन सा विभाग और जिम्मेदारी

Haryana IAS Transfer: हरियाणा सरकार ने रविवार को तत्काल प्रभाव से 13 आईएएस (IAS) अधिकारियों का तबादला कर दिया है. एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर को वित्तीय आयुक्त,  राजस्व और आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग (Consolidation Department) में पदस्थापित किया गया है. इसी के साथ उन्हें अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्कूली शिक्षा (school education), सूचना एवं जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग (Department of Language and Culture) का प्रभार भी दिया गया है.

आदेश के अनुसार, सुधीर राजपाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), कृषि और किसान कल्याण और नागरिक उड्डयन विभाग में पदस्थापित किया गया है, जबकि सुमिता मिश्रा को एसीएस, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान और महिला एवं बाल विभाग में पदस्थापित किया गया है. अंकुर गुप्ता को एसीएस, पशुपालन और डेयरी और मत्स्य पालन विभाग (Department of Animal Husbandry & Dairying & Fisheries) में पदस्थापित किया गया है, जबकि अनुराग रस्तोगी को एसीएस, वित्त और योजना और लोक निर्माण (भवन और सड़कें) और वास्तुकला विभाग का प्रभार दिया गया है.

इसी के साथ आनंद मोहन शरण को एसीएस, उच्च शिक्षा विभाग, जबकि राजा शेखर वुंडरू को एसीएस, सभी के लिये आवास विभाग और विदेशी सहयोग विभाग में पदस्थापित किया गया है. वर्तमान में एसीएस, अभिलेखागार विभाग का प्रभार संभाल रहे अशोक खेमका (Ashok Khemka) को उनके वर्तमान कर्तव्यों के अलावा मुद्रण और स्टेशनरी विभाग (stationery department) का प्रभार दिया गया है. ए. के. सिंह को एसीएस, सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सलाहकार, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड (Haryana Saraswati Heritage Board) और ऊर्जा विभाग (Department of Energy) में पदस्थापित किया गया है.

आईएएस अधिकारियों के अलावा, परिवहन विभाग (transport Department) के प्रधान सचिव का प्रभार संभाल रहे आईपीएस (IPS) अधिकारी नवदीप सिंह विर्क को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खेल विभाग (sports department) में प्रधान सचिव की भी जिम्मेदारी दी गई है. आदेश में कहा गया है कि आईआरएस अधिकारी (irs officer) डी. एस. कल्याण को आबकारी एवं कराधान विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.

(इनपुटः भाषा)