Haryana: हांसी पुलिस ने चलाया मुहिम, 24 जगह पर की गई रेड, 194 पुलिसकर्मी हुए शामिल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1662770

Haryana: हांसी पुलिस ने चलाया मुहिम, 24 जगह पर की गई रेड, 194 पुलिसकर्मी हुए शामिल

हिसार जिला के दायरे में आने वाले हांसी एरिया पुलिस के लिहाज से अलग जिला है. हांसी पुलिस ने 4 अपराधिक गैंग विनोद थुराना, अजीत पहलवान थुराना, दलजीत सिसाये, जितेन्द्र जोगी और उनके सहयोगियों के ठिकानो पर कुल 24 टीम बनाकर दबिश दी है.

Haryana: हांसी पुलिस ने चलाया मुहिम, 24 जगह पर की गई रेड, 194 पुलिसकर्मी हुए शामिल

हिसार: हिसार जिला के दायरे में आने वाले हांसी एरिया पुलिस के लिहाज से अलग जिला है. हांसी पुलिस ने 4 अपराधिक गैंग विनोद थुराना, अजीत पहलवान थुराना, दलजीत सिसाये, जितेन्द्र जोगी और उनके सहयोगियों के ठिकानो पर कुल 24 टीम बनाकर दबिश दी है. इन टीमो में कुल 197 कर्मचारियों को शामिल करके 24 रेड की गई है.

रेड के दौरान नशीला पदार्थ, कारतूस, मैगजीन बरामद हुए है. इसके अतिरिक्त 22 ATM कार्ड और 7 मोबाईल फोन बिना सिम के भी मिले. एक जगह तो मोबाईल फोन-42, आधार कार्ड-06, पास बुक-11, ATM-32, वोटर कार्ड-3, पैन कार्ड-4, DL-1, मकान रजिस्ट्री-1 और फैमली आईडी-1 बरामद किए गए.

रेड के दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गई :
1. गांव थुराना थाना नारनौंद से नवदीप उर्फ दीपक पुत्र दलबीर जाति जाट वासी थुराना के घर से 8.6 ग्राम अफीम बरामद की गई.
2. कस्बा नारनौंद में रोहतास उर्फ छोटू पुत्र दलबीर जाति जाट वासी महलन पाना नारनौंद के घर से 2 मैगजीन और 2 जिंदा रौंद 7.65 KF और 2 जिंदा रौंद 12 बोर बरामद किए है.

ये भी पढ़ें: Haryana: ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान, सरकर ला रही है ये स्मार्ट सिस्टम

3. गांव थुराना में अंकित उर्फ धक्कू पुत्र जोगराज जाति जाट वासी थुराना के घर से 7 मैगजीन खाली, 1 जिंदा रौंद 12 बोर, 1 जिंदा रौंद पिस्टल, 1 खाली खोल 12 बोर, 1 खाली खोल 315 बोर बरामद किए है. (कुल 2 रौद जिन्दा व 2 रौंद खाली) इसके अतिरिक्त 22 ATM कार्ड और 7 मोबाईल फोन बिना सिम के भी मिले, जिन्हे अलग से कब्जा से लिया.
4. गांव नाडा से सुभाष उर्फ काला पुत्र धर्मबीर जाति जाट वासी नाडा के घर से एक खुखरी नुमा चाकू बरामद किया है. इसके साथ ही 2 मोबाईल फोन कब्जा में लिए गए. सभी के विरुद्ध शस्त्र अधिनिय और NDPS अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई.
5. साथ ही हांसी पुलिस की अन्य टीमो द्वारा गांव सिसाये, थुराना, नाड़ा, मिर्चपुर, मोठ, लोहारी राघो और आर्य नगर हांसी में अपराधियों के निवास स्थल पर रेड करके निम्नलिखित सदिग्ध वस्तु/ दस्तावेज बरामद किए गए: मोबाईल फोन-42, आधार कार्ड 6, पास बुक 11, ATM 32, वोटर कार्ड 3, पैन कार्ड 4, DL-1, मकान रजिस्ट्री 1 और फैमली आईडी 1 बरामद किए गए. जिनके संबंध में जांच जारी है.

इस मामलो को लेकर पुलिस का कहना है कि भविष्य में भी अपराधिक गैंग, उनके सहयोगियों और पनाह देने वाले व्यक्तियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करते हुए अपराध पर अंकुश लगाया जाएगा.