लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार दिखाएगी SAMRAT SHANKAR का जादू
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1327748

लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार दिखाएगी SAMRAT SHANKAR का जादू

जादूगर सम्राट शंकर ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जाने वाले जिलास्तरीय कार्यक्रमों में भागीदारी करने की इच्छा जताई थी. उन्होंने राज्य के हर जिले में अपना शो करने की अनुमति मांगी, जिस पर सीएम ने सहमति जताई है. 

लोगों तक अपना संदेश पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार दिखाएगी SAMRAT SHANKAR का जादू

फरीदाबाद : विश्वप्रसिद्ध जादूगर सम्राट शंकर ने मंगलवार को तिगांव के विधायक राजेश नागर के साथ सीएम मनोहर लाल से मुलाकात की. इस दौरान  जादूगर ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार की ओर से आयोजित जिला राजकीय कार्यक्रमों में भागीदारी कर अपना सहयोग देने की इच्छा जताई. 

सम्राट शंकर ने सीएम से कहा कि वह अपने जादू के जरिये अधिक से अधिक लोगों को एकत्र करने का प्रयास करेंगे. इस प्रकार सरकार भी अधिक लोगों तक  अपना संदेश पहुुंचा सकेगी. सम्राट शंकर ने हर जिले में जादू के शो करने की मंजूरी मांगी, जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें : बारिश से मकान के नुकसान पर 80 हजार रुपये की मदद करेगी हरियाणा सरकार 

जादूगर ने सीएम मनोहर लाल को मौके पर ही जादू दिखाकर हैरान कर दिया। इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि जादूगर सम्राट शंकर ने स्वेच्छा से सरकार के कार्यक्रम में भागीदारी करने के इच्छा व्यक्त की थी,जिसके बाद वे सीएम मनोहर लाल से मिले. सीएम ने भी जादूगर की इच्छा का सम्मान करते हुए उनके प्रस्ताव पर सहमति जताई. 

नागर ने बताया कि यदि जादूगर सम्राट शंकर के शो हमारे जिलास्तरीय कार्यक्रमों में शामिल किए जाते हैं तो इससे अधिक संख्या में श्रोता कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जिन तक हम अपने देश की आजादी के अमृत महोत्सव की थीम को पहुंचा सकेंगे. इस दौरान उनके साथ कुरुक्षेत्र से विधायक सुभाष सुधा भी मौजूद थीं. उन्होंने भी जादूगर के प्रस्ताव से सहमति जताई. 

महोत्सव मनाने का असल उद्देश्य 

एक कहावत है कि जो देश अपना इतिहास भूल जाता है, उसका भूगोल भी बदल जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के साबरमती आश्रम से गत वर्ष 15 मार्च को आजादी के अमृत महोत्सव की शुरुआत की थी. इसी तारीख को साल 1930 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने नमक सत्यागृह शुरू किया था. 15 अगस्त 2023 तक चलने वाले अमृत महोत्सव का उद्देश्य देश को आज़ादी दिलाने वाले सपूतों के बलिदान को याद करने के साथ ही लोगों को लोकतंत्र और स्वतंत्रता के सही मायने समझाने के अलावा भारत ने इन 75 साल में क्या उपलब्धि हासिल की, इससे आज के युवा को अवगत कराना है. 

Trending news