देश में अन्न की कमी के चलते लगाया गया धान के निर्यात पर प्रतिबंध : मनोहर लाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1353678

देश में अन्न की कमी के चलते लगाया गया धान के निर्यात पर प्रतिबंध : मनोहर लाल

रोहतक पहुंचे हरियाणा के सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनीं. साथ ही बुढ़ापा पेंशन, शिक्षकों के ट्रांसफर, आतंकी गतिविधियों, धान के निर्यात समेत कई मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा. उन्होंने यह भी कहा, विपक्ष का तो काम है आरोप लगाना.        

रोहतक रेस्ट हाउस में सीएम मनोहर लाल

रोहतक : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुरुवार को कैनाल रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके जिला विकास भवन में जन संवाद कार्यक्रम में लोगो की शिकायतें सुनीं. सीएम कुल 101 जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निपटारे का आदेश दिया. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मनोहर लाल ने कहा ज्यादातर समस्या पुलिस और परिवार पहचान पत्र में त्रुटि को लेकर आई है. वहीं फैमिली आईडी (परिवार पहचान ) में कुछ कमी रह गई है. 

सर्वे में गलती करने वाले सरकार के कर्मचारी नहीं 
सीएम ने बताया कि प्रदेश में करीब 14 हजार लोगों की पेंशन पोर्टल में गलत इन्फॉर्मेशन चढ़ने के कारण कट गई. रोहतक जिले में ऐसे करीब 1500 लोगों की पेंशन कट गई. जिन लोगों ने सर्वे कर यह गलती की है, वह सरकारी कर्मचारी नहीं है. फिर भी जो शिकायत आ रही हैं, उनका समाधान किया जा रहा है. 102 साल के बुजुर्ग दुलीचंद की शिकायत में जो जीवित है, उन्हें मृत दिखाया गया. ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें दोबारा से पेंशन देने के आदेश हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें : हर दर पर हुई भूमाफिया की शिकायत की अनदेखी, आजिज MLA को अब Yogi Adityanath से उम्मीद

 

60 साल का होते ही हो जाएंगे पेंशन के हकदार 
सीएम ने कहा, जिनकी नई पेंशन बननी है, उसे कहीं चक्कर काटने की जरूरत नहीं.  60 साल की उम्र पूरी होते ही फैमिली आईडी के आधार पर पेंशन बन जाएगी. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने प्रदेश में गलत तरीके से लाभ ले रहे दो लाख लोगों की पेंशन काटी गई. व्यवस्था ठीक करके प्रदेश के 1200 करोड़ रुपये बचाए गए हैं. 

वहीं धान एक्सपोर्ट पर प्रतिबंध लगाए जाने पर विपक्ष द्वारा सवाल किए जाने पर सीएम ने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है. सरकार ने यह फैसला लोगों के हित में किया है. हमारे देश में अन्न की कमी को देखते हुए एक्सपोर्ट पर अभी प्रतिबंध लगाया है.

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार की इस योजना से किसानों को मिल रहे लाखों रुपये, जानें आप कैसे ले सकते हैं लाभ

 

ड्यूटी पूरी न करने वाले शिक्षकों के ट्रांसफर 
स्कूलों को बंद करने और शिक्षकों के ट्रांसफर पर किए सवाल पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने ट्रांसफर इसलिए किए, क्योंकि वह एक दिन में दो ही पीरियड ले रहे थे, जबकि एक टीचर को कम से कम एक महीने में 30 पीरियड लेने होते हैं. जहां-जहां टीचर ज्यादा थे, वहां से उन्हें वहां भेजा गया, जहां टीचर कम थे.एक स्कूल बिल्डिंग में दो से तीन स्कूल चलते थे, उसमें अलग-अलग प्रिंसिपल और हेड टीचर होते थे. अब एक प्रिंसिपल एक स्कूल बिल्डिंग की देखभाल करेगा। हमने स्कूल बंद नहीं किए, बल्कि मर्ज किए हैं. उन्होंने कहा कि साइंस का टीचर मैथ भी पढ़ा सोशल साइंस का टीचर इंग्लिश-हिंदी पढ़ा सकता है. हरियाणा में आतंकी गतिविधियां बढ़ने और कैथल में आरडीएक्स मिलने पर सीएम बोले हमारी सरकार बहुत सतर्क है.  पिछले साल भी कई लोग पकड़े गए मगर हमने कोई बड़ा हादसा होने नहीं दिया. 

ग्राम सचिव पर केस दर्ज 
वहीं खरक जाटान गांव के पंच ने सीएम से ग्राम सचिव पर उनके भत्ते के गबन की शिकायत की तो मामले को सुनने के बाद ग्राम सचिव अमित को सस्पेंड किया और आरोपी ग्राम सचिव के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश भी दिए. 
बुजुर्ग महिला को दी जेब से पेंशन 
सीएम मनोहर लाल ने बुढ़ापा पेंशन बंद होने की शिकायत लेकर पहुंची पहाड़ा मोहल्ला की अस्सी साल की बुजुर्ग को 2500 रुपये अपनी जेब से दिए और कहा कि अगले महीने से उनके घर पहुंच जाया करेगी पेंशन. सीएम ने बुजुर्ग की पेंशन शुरू कर सारी रकम देने की बात अधिकारियों से कही. 

 

 

 

 

 

Trending news