AAP Badlav Yatra in Sirsa: 23 दिसंबर को डबवाली अग्निकांड की 28वीं बरसी है. इस अग्निकांड में 442 लोग शहीद हो गए थे. प्रदेश सरकार अग्निकांड शहीदी स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने का काम करें. अगर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं देती तो प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इस स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलवाने का काम किया जाएगा.
Trending Photos
Haryana AAP Badlav Yatra: आम आदमी पार्टी की 10 दिवसीय प्रदेश स्तरीय बदलाव यात्रा के तीसरे दिन रविवार को आप चुनाव प्रचार समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा का जादू पूरे हरियाणा में छाया हुआ है. आम आदमी पार्टी के दिल्ली और पंजाब मॉडल की प्रदेश के लोग सराहना कर रहे हैं. हरियाणा में वर्तमान में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों विफल साबित हुए हैं. इसलिए सिर्प आम आदमी पार्टी ही लोगों के पास मजबूत विकल्प है. उन्होंने कहा कि बदलाव यात्रा के माध्यम से रास्ते में पड़ने वाले सभी गांव और शहरों में लोगों से जनसंवाद कर उनकी मुख्य समस्याएं जानने का भी मौका मिला रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से लोगों का विश्वास उठ चुका है और कांग्रेस कहीं प्रदेश के लोगों के मुद्दों को उठाने में नाकाम रही है.
उन्होंने कहा कि 23 दिसंबर को डबवाली अग्निकांड की 28वीं बरसी है. इस अग्निकांड में 442 लोग शहीद हो गए थे. आम आदमी पार्टी और अपनी तरफ से में उन सभी शहीदों को नमन कर श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग प्रदेश सरकार से लगातार अग्निकांड स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं. इसलिए प्रदेश सरकार अग्निकांड शहीदी स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने का काम करें और साथ ही यहां आगजनी से निपटने के लिए इंस्टीट्यूट बनाया जाए. अगर प्रदेश सरकार राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा नहीं देती तो प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही इस स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा दिलवाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Kedarnath: दिल्ली में यहां बनेगा बाबा केदरानाथ धाम, जहां हुई थी श्रीकृष्ण की शादी
उन्होंने कहा कि सिरसा जिले में खासकर डबवाली और कालांवाली में चिट्टे और मेडिकल नशा गठबंधन सरकार की देन है. क्षेत्र में नशे के रैकेट को रोकने में प्रदेश सरकार विफल रही है. युवाओं को चिट्टे और मेडिकल नशे में धकेलने के बाद प्रदेश सरकार ने डबवाली को पुलिस जिला बनाया है, लेकिन अब भी इस क्षेत्र में नशा नहीं घटा है. अगर पिछले 9 साल में मनोहर लाल सरकार ने नशे पर अंकुश लगाया होता तो आज डबवाली के ऐसे हालात न होते. उन्होंने कहा कि डबवाली में मेडिकल और चिट्टे का नशा राजनीतिक संरक्षण में बिक रहा है. प्रदेश की गठबंधन सरकार की शह पर मेडिकल और चिट्टे का नशा डबवाली के साथ लगते राजस्थान से तस्करी कर लाया जा रहा है. अगर प्रदेश सरकार चाहती तो आज डबवाली और सिरसा से नशा पूरी तरह से खत्म हो जाता, लेकिन हरियाणा के साथ लगते पंजाब की आम आदमी पार्टी और भगवंत मान सरकार ने चिट्टे और मेडिकल नशे पर अंकुश लगाया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, बिजली मंत्री रणजीत चौटाला, चैयरमैन और विधायक सभी सिरसा जिले से है, लेकिन अभी तक यहां एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री नहीं लगी. देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद डबवाली में 28 साल बाद भी बर्न यूनिट नहीं बनी. एक तरफ आम आदमी पार्टी पंजाब और दिल्ली में फ्री और 24 घंटे बिजली दे रही, वहीं दूसरी तरफ सिरसा में मनोहर लाल सरकार और बिजली मंत्री कनेक्शन काटने में लगे हुए हैं. हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पंजाब और दिल्ली की तर्ज पर फ्री और 24 घंटे बिजली दी जाएगी. इसके अलावा डबवाली शहर में स्टेडियम की दशा बेहद खराब है. पिछले 9 साल में डबवाली को अभी एक भी नया प्रोजेक्ट नहीं मिला. उन्होंने कहा कि डबवाली के साथ लगते पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार का फायदा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में मिलेगा. क्योंकि पंजाब में आम आदमी की सरकार का फायदा जिला परिषद चुनावों में भी मिला था.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरह प्रदेश में सीएम विंडों और सीएम घोषणाओं का बुरा हाल है. सीएम मनोहर लाल ने 1770 घोषणाएं की है, उनमें से 1500 घोषणाएं पूरी नहीं हो पाई हैं. उन्होंने कहा कि इस सरकार में न खुद सीएम मनोहर लाल की सुनवाई है और न ही सीएम विंडो पर प्रदेशवासियों की. उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर रोजाना सीआईडी से पूछते हैं कि सरकार कैसी चल रही है? लेकिन अधिकारी दबी जुबान में बताते हैं अब सरकार के हालात खराब हैं. सीएम मनोह लाल को अब सत्ता जाने का डर सता रहा है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा पूरे हरियाणा में 90 की 90 विधानसभाओं में जा रही. आम आदमी पार्टी की बदलाव यात्रा से प्रदेश की राजनीति में बदलाव आएगा. आम आदमी पार्टी जनता की जरूरत बन गई है. भविष्य में आम आदमी पार्टी हरियाणा में दिल्ली और पंजाब से भी बेहतर काम करके दिखाएगी. इसलिए प्रदेश की जनता हरियाणा में बदलाव करने के लिए तैयार है.