Haryana: सिरसा में दिखा कोहरा और ठंड का प्रभाव, लोगों को हुई काफी परेशानी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2516825

Haryana: सिरसा में दिखा कोहरा और ठंड का प्रभाव, लोगों को हुई काफी परेशानी

पिछले कई दिनों से सिरसा जिला में घना कोहरा और ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. नवंबर का महीना आधा बीत चुका है और ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है.

Haryana: सिरसा में दिखा कोहरा और ठंड का प्रभाव, लोगों को हुई काफी परेशानी

Haryana: पिछले कई दिनों से सिरसा जिला में घना कोहरा और ठंड का प्रभाव देखने को मिल रहा है. नवंबर का महीना आधा बीत चुका है और ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. आज भी सिरसा में ठंड और घने कोहरे का सितम जारी है, जिससे आमजन के लिए परेशानी बढ़ती जा रही है.

विजिबिलिटी की समस्या
सुबह और शाम के समय घना कोहरा वाहन चालकों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. हालांकि, आज विजिबिलिटी पहले के मुकाबले में थोड़ी सी ज्यादा दिखाई दे रही है, लेकिन सड़क पर चलाने वाले वाहन चालकों को अभी भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सिरसा में पराली जलाने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही हैं. कल गुरुपर्व के पावन पर्व पर लोगों ने खूब पटाखे जलाए, जिससे स्मॉग ने भी खतरनाक रूप धारण कर लिया है. स्मॉग के कारण लोगों को सांस लेने में कठिनाई हो रही है, जिससे स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ेंदिल्ली में इन वाहनों को प्रवेश की अनुमति नहीं, नियम तोड़ने पर 20,000 का जुर्माना

पहाड़ी इलाकों का प्रभाव
वहीं, पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. सिरसा जिला में ठंड और कोहरे का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, जिससे आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बदलते मौसम का असर साफ तौर पर दिखाई देने लगा है. पिछले दो दिनों में दिन में भी धूप नहीं निकली है, जिससे लोगों को और भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बढ़ते कोहरे ने वाहन चालकों के लिए परेशानियां खड़ी कर दी हैं.

किसानों की खुशी
हालांकि, किसानों के लिए यह कोहरा वरदान साबित हो रहा है. गेहूं, चना और सरसों की फसलों के लिए यह कोहरा संजीवनी बन रहा है. कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मौसम फसल की बढ़वार के लिए अनुकूल है. किसानों के चेहरे पर खुशी देखी जा सकती है.

Input: Aman Kapoor