Crime: बंद मकानों का सामान कर देते थे सफाचट, रेवाड़ी में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2554183

Crime: बंद मकानों का सामान कर देते थे सफाचट, रेवाड़ी में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा

Crime News Hindi: पिछले तीन साल से सक्रिय इस गिरोह ने रेवाड़ी जिले में बंद मकानों को निशाना बनाया था. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद सामान

Haryana Crime News: रेवाड़ी पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह कई राज्यों में हुई चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में शामिल रहा है. CIA-3 की टीम ने जाटूसाना में आरोपियों को दबोच लिया. आरोपियों के कब्जे से पांच देसी कट्टे, 18 कारतूस और एक कार बरामद की गई है.

डीएसपी रविंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी देहलावास नहर के पास लूट की साजिश रच रहे हैं. इस गुप्त सूचना के बाद सीआईए 3 की एक टीम बनाई गई. पुलिस ने बताए गए स्थान को घेर लिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान देवेंद्र, जगदीश, प्रेम पाल, मुकेश और राज के रूप में हुई. इनमें से देवेंद्र के पिता यूपी पुलिस की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं. सभी आरोपी दिल्ली, गाजियाबाद और राजस्थान के निवासी हैं. गिरोह छोटी -छोटी टीम बनाकर वारदात को अंजाम देते थे.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश रेकी करते थे और फिर रात के समय चोरी करते थे. पिछले तीन साल से सक्रिय इस गिरोह ने रेवाड़ी जिले में बंद मकानों को निशाना बनाया था. पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्यों के खिलाफ 20 से 25 मुकदमे राजस्थान और यूपी में दर्ज हैं.

रिमांड पर आरोपियों से की जा रही पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. पुलिस ने बताया है कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों और उनकी गतिविधियों का पता लगाया जा सके. पुलिस का मानना है कि इनसे और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिल सकती हैं.

इनपुट: नवीन 

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में अगर यहां किया है निवेश तो जान लें अवैध कॉलोनी पर चल गया बुलडोजर

ये भी पढ़ें: झज्जर में ग्रामीणों ने सोनीपत हाईवे किया जाम, क्रॉसिंग न देने पर फूटा गुस्सा