Nuh Brijmandal Yatra: विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त को नूंह में जलाभिषेक के एलान के बाद ही सोशल मीडिया पर और पकिस्तान के नंबरों से उन्हें धमकियां आ रही है. उन्होंने कहा कि 200 किलो आरडीएक्स से उड़ाने, खोपड़ी में पित्तल भरने और घर में घुसकर मारने की धमकियां मिल रही है.
Trending Photos
Hisar News: 28 अगस्त को विश्व हिन्दू तख्त का जत्था हजारों लोगों के साथ नूंह के प्राचीन शिव मंदिर में पहुंचेगा और सावन के आखरी सोमवार को शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूरे देश में सनातन एवं सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने का संकल्प लेगा. विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि इस जत्थे को अगर पुलिस रोकती है तो यह पुलिस की तानाशाही होगी और सनातनी इस यात्रा को रोकने से कमजोर होगा.
उन्होंने कहा शांतिमय ढंग से 28 अगस्त को जलाभिषेक करने के लिए यात्रा सुबह 7 बजे अंबाला शहर के श्री राम मंदिर से शुरू होगी और हरियाणा समेत कई राज्यों से विश्व हिन्दू तख्त के पदाधिकारी जलाभिषेक के लिए रवाना होंगे. शांडिल्य ने दावा किया है कि उन्होंने इसकी जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को भी दे दी है और यह यात्रा शांतिमय ढंग से होगी और यात्रा में किसी के पास भी कोई हथियार नहीं होगा. यह यात्रा सिर्फ हिन्दुओं को संगठित करने का संदेश देगी न कि भाईचारा तोड़ने का या दंगे करवाने का. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में नूंह समेत हरियाणा के मुस्लमान भी हमारे साथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आए उनका स्वागत होगा.
हिसार पहुंचने पर वीरेश शांडिल्य का उद्योगपति शशि लोहिया, संयुक्त भारतीय ड्रम संसद के प्रदेश अध्यक्ष रामफल शर्मा, विप्र फाउंडेशन के हिसार के जिला अध्यक्ष रोशन शांडिल्य बास, बजरंग शर्मा, समेत कई गणमान्यों ने स्वागत किया.
वीरेश शांडिल्य ने कहा 28 अगस्त को नूंह में जलाभिषेक के एलान के बाद ही सोशल मीडिया पर और पकिस्तान के नंबरों से उन्हें धमकियां आ रही है. उन्होंने कहा कि भला जलाभिषेक से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. उन्होंने कहा कि 200 किलो आरडीएक्स से उन्हें उड़ाने की और उनकी खोपड़ी में पित्तल भरने की और घर में घुसकर मारने की धमकियां उन्हें मिल रही है. उन्होंने कहा इस तरह की धमकियां देने वाले देश विरोधी तत्वों पर पुलिस कारवाई करें और उन्हें गिरफ्तार करें, जो भाईचारा खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा उनकी सोच सदैव भाईचारे की रही है और वह किसी कीमत पर भी देश की एकता और अखंडता को खंडित नहीं होने देंगे और इसके लिए जन न्यौछावर करने के लिए भी वह तैयार है.
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के गृह अनिल विज से मांग की है कि आज हरियाणा की जनता अनिल विज की कानून व्यवस्था से संतुष्ट हैं, लेकिन जो दंगाइयों ने हिन्दू समाज मे दहशत फैलाने की साजिश रची उस पर अनिल विज उन्हें ऐसा सबक सिखाने का काम करें. ताकि फिर से कोई दंगाई व राष्ट्रद्रोही प्रदेश की शांति भंग करने की साजिश करने की सोच भी न सके.
साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त 28 अगस्त को सावन के अंतिम सोमवार को जत्थे के साथ जाकर नूंह के नलह्लेश्वर मंदिर के पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक करेगा और उनका जत्था किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं है, न किसी धर्म का अनादर करेंगे, न धार्मिक भावनाओं के विपरीत कोई काम करेंगे. साथ ही शांडिल्य ने गृहमंत्री को कहा कि जलाभिषेक यात्रा में विश्व हिन्दू तख्त के किसी सदस्य के पास कोई हथियार यहां तक कि डंडा पत्थर नहीं होगा. शांति पूर्ण तरीके से जलाभिषेक होगा और हर हर महादेव, जय सिया राम, इंकलाब जिंदाबाद, जयकारा वीर बजरंगे हर हर महादेव के नारे लगेंगे न कि किसी धर्म या जाति विशेष के खिलाफ नारे लगेंगे. शांडिल्य ने कहा कि नूंह की घटना पर अमित शाह व अनिल विज ऐसा फैसला व कदम उठाएं जिससे नूंह में दंगे करने वालों की 7 पुश्तों के रोंगटे खड़े हो जाएं.