Ambala News: अपराधियों में खत्म होता जा रहा है पुलिस का खौफ, रंजिश के चलते एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2370656

Ambala News: अपराधियों में खत्म होता जा रहा है पुलिस का खौफ, रंजिश के चलते एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

अंबाला में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है, अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा ताजा मामला अंबाला के गांव डडियाना से सामने आया है जहा पर देर शाम धर्मपाल नामक व्यक्ति पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. 

Ambala News: अपराधियों में खत्म होता जा रहा है पुलिस का खौफ, रंजिश के चलते एक व्यक्ति को उतारा मौत के घाट

Ambala: अंबाला में गांव डडियाना में आपसी रंजिश के चलते एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान धर्मपाल (45) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार कल देर शाम गांव के पास धर्मपाल पर लगभग 9 लोगो ने हमला कर दिया. इस दौरान उसके सिर पर डंडे और कुल्हाड़ी से वार किया गया जिसमे उसकी मौत हो गई. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वही परिजन लगातार न्याय की गुहार लगा रहे है.

अपराधियों में खत्म होता जा रहा है पुलिस का खौफ 
अंबाला में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे है, अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा ताजा मामला अंबाला के गांव डडियाना से सामने आया है जहा पर देर शाम धर्मपाल नामक व्यक्ति पर कुछ लोगो ने हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. इस बारे में बताते हुए मृतक के भाई ने कहा कि कुछ दिन पहले भी धर्मपाल का झगड़ा उनके पड़ोसियों के साथ हुआ था. जिसका निपटारा कर दिया गया था. बावजूद उसके कल शाम को उनके पड़ोस में रहने वाले 9 लोगो ने धर्मपाल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. 
परिजनों ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढे़ं: Rohini में कुत्ते को नवजात का धड़ ले जाते हुए देख फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस द्वारा की जा रही है जांच 
 इस बारे में जानकारी देते हुए सदर थाना एसएचओ ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी की गांव डडियाना में एक धर्मपाल नामक व्यक्ति पर कुछ लोगो ने ईंट और कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया है फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है और आगे की जांच जारी हैं.