Mahashivratri 2023 Wishes In Hindi: एक पुष्प, एक बेलपत्र, एक लोटा जल की धार, भोला कर दे सबका उद्धार... ऐसे ही चुनिंदा बधाई संदेश भेजकर अपने प्रियजनों को दीजिए महाशिवरात्रि की बधाई.
Trending Photos
Mahashivratri 2023 Wishes: फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार मनाया जाता है. शिव भक्त इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था. महाशिवरात्रि के दिन शिव मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया जाता है. इस साल 18 फरवरी को शिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाएगा. इस अवसर पर अगर आप भी अपने प्रियजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों को महाशिवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा बधाई संदेश लेकर आए हैं.
Mahashivratri Wishes
1. तेरी चौखट पर सिर रख दिया है, भार मेरा उठाना पड़ेगा.
मैं भला हूं, बुरा हूं मेरे भोले भंडारी, मुझको अपना बनाना पड़ेगा.
Happy Mahashivratri
2. जो भी करें महाशिवरात्रि में अभिषेक पूरी हो उसकी हर मुराद,
जो भी पढ़ें यह मैसेज उसके भी पूरे हो हर ख्वाब.
Happy Mahashivratri
3. भोले तू ही जाने तेरी माया, हर दिल में तू ही समाया.
जो करे दिल से अरदास, सदा रहे उसके सर पर तेरा हाथ.
बम बम भोले!
4. सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में, शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में.
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल, इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल.
Happy Mahashivratri
5. भोलेनाथ की धूम रहे चारों ओर, सब बोलें बम-बम मचाएं शोर.
तुम भी भज लो हम भी भज लें, ओम नमः शिवाय गाओ चारों ओर.
Happy Mahashivratri
6. अमृत पीने वाले को देव कहते हैं, मगर विष पीने वाले को केवल महादेव कहते हैं.
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
7. पी के भांग जमा लो रंग, जिन्दगी बीते खुशियों के संग.
लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भरलो शिवरात्रि की उमंग.
Happy Mahashivratri
8. शव हूं मैं भी शिव बिना, शव में शिव का वास.
शिव है मेरे आराध्य और मैं शिव का दास.
Happy Mahashivratri
9. कर्ता करे न कर सकै, शिव करै सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,महादेव से बड़ा न कोय.
Happy Mahashivratri
10. भोले बाबा आएं आपके घर, जीवन को खुशियों से दें भर.
न हो जीवन में कोई दुख, घर-परिवार में बना रहे सुख.
Happy Mahashivratri